Epstein Files: अमेरिकी न्याय विभाग ने जारी किया कथित आत्महत्या प्रयास का वीडियो, फर्जी होने के शक में हटाया
अमेरिका के न्याय विभाग ने जेफ्री एपस्टीन से जुड़े मामले में एक बार फिर विवाद को हवा दे दी है। विभाग ने हाल ही में एक 12 सेकंड का वीडियो जारी किया, जिसमें कथित तौर पर एपस्टीन को जेल की कोठरी में आत्महत्या की कोशिश करते हुए दिखाया गया था। हालांकि, कुछ ही समय बाद यह वीडियो वेबसाइट से हटा लिया गया। वीडियो में एक सफेद बालों वाला व्यक्ति नारंगी रंग की जेल ड्रेस पहने बंक बेड के पास घुटनों के बल बैठा नजर आता है और असामान्य हरकतें करता दिखता है। फुटेज पर समय की मुहर 10 अगस्त 2019, सुबह 4:29 बजे की है यानी एपस्टीन के मृत पाए जाने से करीब दो घंटे पहले। यह वीडियो अमेरिकी न्याय विभाग की वेबसाइट पर एपस्टीन जांच से जुड़े दस्तावेजों के साथ बिना किसी आधिकारिक बयान के अपलोड किया गया था। वीडियो के एक कोने में 'जे एपस्टीन' लिखा हुआ था, जिससे इसकी प्रामाणिकता पर सवाल उठने लगे। फर्जी होने का शक न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो असल में पहले से मौजूद एक फर्जी क्लिप हो सकता है। एक साजिश सिद्धांत फैलाने वाले व्यक्ति ने इस वीडियो को लेकर जांच एजेंसियों को सतर्क किया, जिसके बाद न्याय विभाग ने इसे तुरंत हटा लिया। हालांकि, विभाग ने अब तक इस पूरे घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक सफाई नहीं दी है। ये भी पढ़ें:-US:ट्रंप ने नौसेना के लिए नए युद्धपोत बनाने की योजना का किया एलान; फिर दोहराया भारत-PAK संघर्ष रोकने का दावा पहले भी हटाई गई थी ट्रंप की तस्वीर गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले एपस्टीन दस्तावेजों से जुड़ी 16 फाइलें न्याय विभाग की वेबसाइट से हटा दी गई हैं। इनमें से एक हटाई गई फाइल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर थी।अधिकारियों ने स्पष्ट किया था कि यह कदम पीड़ितों की निजता को ध्यान में रखते हुए उठाया गया थान कि किसी राजनीतिक वजह से। बाद में न्याय विभाग ने दस्तावेजों की एक तस्वीर फिर से जारी की, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नजर आ रहे हैं। विभाग ने कहा है कि इस तस्वीर में कोई भी एपस्टीन पीड़ित नहीं दिखाया गया है। न्याय विभाग ने दक्षिणी जिला न्यूयॉर्क की ओर से पीड़ितों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम के बाद इस तस्वीर को अस्थायी रूप से हटा दिया था। एपस्टीन की मौत पर सवाल बरकरार अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि एपस्टीन ने संघीय यौन ट्रैफिकिंग के आरोपों का सामना करते हुए आत्महत्या की थी। लेकिन जेल की निगरानी में हुई चूक, कैमरों की खराबी और अब इस विवादित वीडियो ने साजिशों को और हवा दे दी है। एपस्टीन के भाई मार्क एपस्टीन पहले ही आत्महत्या के दावे को खारिज कर चुके हैं और हत्या की आशंका जता चुके हैं। न्याय विभाग ने इस नए वीडियो को लेकर उनके आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। एपस्टीन फाइल्स में क्या-क्या शामिल एपस्टीन फाइल्स में कई चौंकाने वाले दस्तावेज, तस्वीरें और वीडियो शामिल हैं। इनमें नाबालिग लड़कियों के साथ एपस्टीन की तस्वीरें, उसके ठिकानों के अंदर की फुटेज और उसकी करीबी सहयोगी घिस्लेन मैक्सवेल से जुड़े सबूत शामिल हैं। मैक्सवेल को 2021 में दोषी ठहराया गया था और वह 20 साल की सजा काट रही हैं।
#World #International #EpsteinFiles #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 07:26 IST
Epstein Files: अमेरिकी न्याय विभाग ने जारी किया कथित आत्महत्या प्रयास का वीडियो, फर्जी होने के शक में हटाया #World #International #EpsteinFiles #VaranasiLiveNews
