Madhav Gadgil: पर्यावरणविद् माधव गाडगिल का 83 वर्ष की उम्र में निधन, पश्चिमी घाट संरक्षण में निभाई अहम भूमिका
देश के वरिष्ठ पर्यावरणविद् और पश्चिमी घाट के संरक्षण को लेकर अपनी दूरदर्शी सोच के लिए पहचाने जाने वाले माधव गाडगिल का बुधवार रात पुणे में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे और कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। निधन की पुष्टि करते हुए उनके पुत्र सिद्धार्थ गाडगिल ने कहा कि मुझे अत्यंत दुख के साथ यह सूचना साझा करनी पड़ रही है कि मेरे पिता माधव गाडगिल का कल देर रात पुणे में निधन हो गया। माधव गाडगिल को पर्यावरण संरक्षण में स्थानीय समुदायों की भागीदारी पर जोर देने वाले बॉटम-अप मॉडल के लिए जाना जाता था। पश्चिमी घाट की पारिस्थितिकी को लेकर उनके शोध और सिफारिशों ने न केवल नीतिगत बहस को दिशा दी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की सोच को भी व्यापक स्तर पर प्रभावित किया। उनके निधन से देश ने एक महत्वपूर्ण पर्यावरण चिंतक और वैज्ञानिक को खो दिया है।
#IndiaNews #National #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 09:07 IST
Madhav Gadgil: पर्यावरणविद् माधव गाडगिल का 83 वर्ष की उम्र में निधन, पश्चिमी घाट संरक्षण में निभाई अहम भूमिका #IndiaNews #National #VaranasiLiveNews
