Paksitan: जयशंकर ने PAK संसद के स्पीकर से मिलाया हाथ, खुद की पीठ थपथपा कर पाकिस्तान बोला- हमने हमेशा शांति...
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को ढाका में पाकिस्तानी संसद के स्पीकर अयाज सादिक से शिष्टाचार के तहत हाथ मिलाया था। इसे लेकर अब पाकिस्तान खुद अपनी पीठ थपथपाने में जुट गया है। ऑपरेशन सिंदूर से मिले जख्मों की हताशा पाकिस्तान के बयानों में साफ नजर आई। पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व ने एस जयशंकर और अयाज सादिक के बीच हाथ मिलाने को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की भरपूर कोशिश की। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी संसद की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया गया कि यह हाथ मिलाना तब हुआ जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कार्यक्रम के दौरान अयाज सादिक से संपर्क किया। पाकिस्तानी संसद की ओर से जारी बयान में फर्जी दावा करते हुए कहा गया, 'पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान ने बिना उकसावे के आक्रामकता और तनाव बढ़ने से रोकने के लिए शांति वार्ता और संयुक्त जांच के प्रस्तावों सहित संवाद, संयम और सहयोगात्मक उपायों पर लगातार जोर दिया है।' हालांकि, पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान की पोल पहले ही खुल चुकी है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार भड़काऊ बयानबाजी करने में पाकिस्तानी नेताओं ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी। वहीं, फर्जी दावों की बाढ़ लाने में भी पाकिस्तानी नेताओं और सेना का कोई सानी नहीं था।
#World #International #Eam #SJaishankar #AyazSadiq #Handshake #Dhaka #Pakistan #OperationSindoor #KhaledaZia #Funeral #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 10:45 IST
Paksitan: जयशंकर ने PAK संसद के स्पीकर से मिलाया हाथ, खुद की पीठ थपथपा कर पाकिस्तान बोला- हमने हमेशा शांति... #World #International #Eam #SJaishankar #AyazSadiq #Handshake #Dhaka #Pakistan #OperationSindoor #KhaledaZia #Funeral #VaranasiLiveNews
