Dhar News: कुक्षी में नशे में धुत्त कार चालक का कहर, पांच बाइक सवारों को मारी टक्कर; सात घायल, पांच गंभीर रेफर

धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना सामने आई, जहां तेज रफ्तार और नशे में धुत्त कार चालक ने सड़क पर जा रहे पांच बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कुल सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सिलकुआ गांव में हुआ हादसा यह दुर्घटना कुक्षी थाना क्षेत्र के सिलकुआ गांव में हुई, जहां एक अनियंत्रित कार तेज गति से चलते हुए सड़क पर जा रहे बाइक सवार राहगीरों को टक्कर मारते हुए निकल गई। अचानक हुई इस घटना से राह चलते लोग दहशत में आ गए। टक्कर के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। एम्बुलेंस और पुलिस की त्वरित कार्रवाई हादसे की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। 108 एम्बुलेंस के पायलट अविनाश सोलंकी और ईएमटी प्रताप ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल कुक्षी पहुंचाया। कुक्षी टीआई राजेश यादव ने बताया कि दुर्घटना में कुल सात लोग घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद पांच गंभीर घायलों को बड़वानी रेफर किया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। शेष दो घायलों का उपचार कुक्षी अस्पताल में जारी है। नशे में वाहन चलाने की पुष्टि कुक्षी टीआई के अनुसार, वाहन चालक ने शराब के नशे में लापरवाहीपूर्वक कार चलाते हुए लोगों को टक्कर मारी है। इस मामले में चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। साथ ही उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाने और वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। यह भी पढ़ें-Ujjain:नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत, शरीर पर चोटों के निशान मिलने पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप घायलों की पहचान दुर्घटना में घायल लोगों में उमरकुआं निवासी दिलीप, उनकी बेटियां ऋतु और याशी, नानपुरा निवासी ईदल पिता झेतु और रेलत पति ईदल शामिल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में बड़वानी रेफर किया गया है। वहीं विजय और आशीष का इलाज कुक्षी सिविल अस्पताल में जारी है। फरार चालक गिरफ्तार, वाहन जब्त हादसे के बाद कुक्षी पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर फरार कार चालक को निसरपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

#CityStates #Dhar #MadhyaPradesh #DharAccident #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 18:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dhar News: कुक्षी में नशे में धुत्त कार चालक का कहर, पांच बाइक सवारों को मारी टक्कर; सात घायल, पांच गंभीर रेफर #CityStates #Dhar #MadhyaPradesh #DharAccident #VaranasiLiveNews