रूह कंपा देने वाला हत्याकांड: चीखते रहे मां-बाप, आरी से छह टुकड़ों में काट डाला बेटा, दो नदियों में फेंके शव

जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी अम्बेश कुमार (37) ने 8 दिसंबर की रात सिलबट्टे से हमला कर अपनी मां बबिता (60) और पिता श्यामलाल (62) की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने माता-पिता के शरीर को आरी से तीन-तीन टुकड़ों में काटा। पुलिस की पूछताछ में आरोपी अम्बेश कुमार ने बताया कि आरी से काटने के दौरान माता-पिता चीख रहे थे। अपनी ही आंखों के सामने मां बबिता को आरी से काटते हुए देख पिता श्यामलाल चीख रहे थे। इस पर पिता के गले को रस्सी से बांध दिया। इससे उनकी सांसें थम गई थीं। फिर शवों के टुकड़ों को प्लास्टिक की छह बोरियों में भर कर सई और गोमती नदी में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। क्रूरतापूर्ण तरीके से की गई माता-पिता की हत्या की इस घटना से लोग सिहर उठे हैं।

#CityStates #Varanasi #Jaunpur #UttarPradesh #JaunpurNews #DoubleMurderInJaunpur #JaunpurLatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 11:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रूह कंपा देने वाला हत्याकांड: चीखते रहे मां-बाप, आरी से छह टुकड़ों में काट डाला बेटा, दो नदियों में फेंके शव #CityStates #Varanasi #Jaunpur #UttarPradesh #JaunpurNews #DoubleMurderInJaunpur #JaunpurLatestNews #VaranasiLiveNews