Trump: वेनेजुएला से अमेरिका लेगा 300 से 500 करोड़ बैरल तेल, डोनाल्ड ट्रंप बोले- होगा मेरा नियंत्रण
वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नार्को-आतंकवाद के खिलाफ अभियान बताया। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान से साफ हो गया है कि वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई के पीछे अहम वजह तेल ही था। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट पर कहा कि वेनेजुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका को बाजार मूल्य पर 300 से 500 करोड़ बैरल उच्च गुणवत्ता वाला तेल उपलब्ध कराएगा। डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यह एलान मंगलवार को काराकास के अधिकारियों की ओर से अमेरिकी सैन्य अभियान में कम से कम 24 वेनेजुएला के सुरक्षा अधिकारी मारे जाने की घोषणा के बाद आया। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया कि तेल जहाजों से ले जाया जाएगा और सीधे अमेरिका में अनलोडिंग डॉक पर लाया जाएगा। तेल की बिक्री से मिलने वाले पैसों पर होगा ट्रंप का नियंत्रण उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में धन पर उनका नियंत्रण होगा, लेकिन इसका उपयोग वेनेजुएला और अमेरिका के लोगों के लाभ के लिए किया जाएगा। इसके अलावा व्हाइट हाउस शुक्रवार को वेनेजुएला के संबंध में तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ ओवल ऑफिस में एक बैठक आयोजित कर रहा है। इसमें एक्सॉन, शेवरॉन और कॉनोकोफिलिप्स के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। ट्रंप ने दी थी वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति को चेतावनी मंगलवार को वेनेजुएला के अधिकारियों ने मादुरो पर हुए हमले में मारे गए लोगों की संख्या का एलान किया। इसे कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज का ट्रंप पर पलटवार माना जा रहा है। गौरतलब है कि ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में चेतावनी दी थी कि अगर वह सही कदम नहीं उठातीं और वेनेजुएला को अमेरिकी हितों के अनुरूप देश में नहीं बदलतीं, तो उन्हें मादुरो से भी बदतर स्थिति का सामना करना पड़ेगा। डेल्सी रोड्रिगेज ने किया पलटवार वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने मंगलवार को कहा, 'व्यक्तिगत रूप से, जो लोग मुझे धमकी देते हैं: मेरा भाग्य उनकी ओर से नहीं, बल्कि ईश्वर की तरफ से निर्धारित किया जाता है।' वेनेजुएला के अटॉर्नी जनरल तारेक विलियम साब ने कहा कि काराकास में सप्ताहांत में हुए हमले में कुल मिलाकर कई अधिकारी और नागरिक मारे गए। उन्होंने इसे युद्ध अपराध बताते हुए कहा कि अभियोजक इन मौतों की जांच करेंगे। संबंधित वीडियो
#World #International #DonaldTrump #Us #Oil #Venezuela #NicolasMaduro #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 07:26 IST
Trump: वेनेजुएला से अमेरिका लेगा 300 से 500 करोड़ बैरल तेल, डोनाल्ड ट्रंप बोले- होगा मेरा नियंत्रण #World #International #DonaldTrump #Us #Oil #Venezuela #NicolasMaduro #VaranasiLiveNews
