Donald Trump: ट्रंप ने रिपब्लिकन गवर्नर्स के साथ बंद कमरों में की बैठक, ग्रीनलैंड समेत इस मुद्दे पर हुई बात

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगामी 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। हालांकि उससे पहले ही ट्रंप ने सत्ता की बागडोर अपने हाथ में संभालने की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को ट्रंप ने यूएस कैपिटल में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों के साथ बैठकें की। अब गुरुवार रात को ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के गवर्नर्स के साथ फ्लोरिडा स्थित अपने आवास पर बैठक की। बंद कमरों में हुई मुलाकात ट्रंप के बुलावे पर रिपब्लिकन पार्टी के 27 गवर्नर्स में से 22 गवर्नर्स फ्लोरिडा स्थित ट्रंप के आवास मार ए लागो पहुंचे। इस दौरान बंद कमरे के पीछे ट्रंप ने अपनी पार्टी के गवर्नर्स के साथ बैठक की। इस दौरान मीडिया को भी आने की इजाजत नहीं दी गई। बैठक के बाद मोंटाना के गवर्नर ग्रेग जियानफोर्ट ने मीडिया को बताया कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के बुलावे के बाद से ही वह और अन्य गवर्नर इस बैठक के लिए रोमांचित थे। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपति के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं और पिछले चार साल में बाइडन सरकार के दौरान उन्हें और अन्य गवर्नर्स को व्हाइट हाउस से कोई सहयोग नहीं मिला। इन मुद्दों पर हुई चर्चा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गवर्नर्स के साथ बैठक में ट्रंप ने ग्रीनलैंड और अमेरिका में दिखने वाले ड्रोन्स के मुद्दे पर चर्चा की। गौरतलब है कि ट्रंप ग्रीनलैंड पर अमेरिका का कब्जा करने की इच्छा सार्वजनिक रूप से जाहिर कर चुके हैं। साथ ही अमेरिका में अक्सर दिखने वाले ड्रोन्स भी चर्चा का विषय है। इन ड्रोन्स को अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा माना जा रहा है। ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद वह इन ड्रोन्स के मुद्दे पर जानकारी देंगे।बैठक के दौरान कई गवर्नर्स ने राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल के दौरान पर्यावरण संरक्षण एजेंसी और अन्य संघीय संस्थाओं द्वारा अत्यधिक दखल पर नाराजगी जताई। संबंधित वीडियो

#World #International #DonaldTrump #Usa #WorldNews #RepublicanParty #Greenland #DronesSightInUsa #UsaNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2025, 10:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Donald Trump: ट्रंप ने रिपब्लिकन गवर्नर्स के साथ बंद कमरों में की बैठक, ग्रीनलैंड समेत इस मुद्दे पर हुई बात #World #International #DonaldTrump #Usa #WorldNews #RepublicanParty #Greenland #DronesSightInUsa #UsaNews #VaranasiLiveNews