US-Venezuela Row: 'आठ युद्ध सुलझाए', वेनेजुएला पर कार्रवाई के बाद बोले ट्रंप- तेल भंडार से कमाएंगे मुनाफा
अमेरिका ने जहां एक ओर वेनेजुएला पर बड़ी सैन्य कार्रवाई कर वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने फिर अपने कई बड़ेसंघर्षों को सुलझाने के दावे को दोहराया। ट्रंप ने शनिवार को कहा किउन्होंने दुनिया के कई बड़े संघर्ष सुलझा दिए हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने आठ और एक-चौथाई युद्धसमाप्त किए। ट्रंप ने बताया कि यह एक-चौथाई हिस्सा थाईलैंड और कंबोडिया के बीच का संघर्ष था, जिसे उन्होंने सिर्फ पांच घंटे में सुलझा दिया। हालांकि दूसरी ओररूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को खत्म करना ट्रंप के लिए आसान नहीं रहा। उन्होंने कहा कि मैंने सोचा था कि रूस और यूक्रेन वाला मामला आसान होगा, लेकिन यह मुश्किल है। दोनों ने काफी गलतियां की हैं। वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई इसी के साथ इस दौरानउन्होंने बताया कि कैसे अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला पर बड़ी कार्रवाई की और फिरराष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। ट्रंप ने कहा कि यह कार्रवाई उन लोगों के लिए चेतावनी है जो अमेरिका को खतरा पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला के तेल पर लगाया गया प्रतिबंध जारी रहेगा और अब वहां के लोग मुक्तहैं। ये भी पढ़ें:-वेनेजुएला में धमाके, हिरासत में मादुरो: अमेरिकी कार्रवाई को वैश्विक मीडिया ने कैसे आंका, क्या पूछा और कहा ड्रग तस्करी के आरोपों में होगा मुकदमा इस दौरान ट्रंप ने बताया कि मादुरो और उनकी पत्नी कानून के अनुसार ड्रग तस्करी और नशीली गतिविधियों के आरोपों में मुकदमे का सामना करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना और कानून एजेंसियों ने रात के अंधेरे में उन्हें पकड़ने में सफलता पाई। उन्होंने आगे कहा कि अंधेरे में और खतरनाक माहौल में हमने मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया। अब वे अमेरिकी कानून के तहत जवाबदेह होंगे। ट्रंप का दावा-अमेरिका की तेल कंपनियां वेनेजुएला में निवेश करेंगी इसके साथ ही अमेरिका केराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी तेल कंपनियां वेनेजुएला की खराब तेल उत्पादन प्रणाली को ठीक करने के लिए अरबों डॉलर खर्च करेंगी। इसका मकसद वहां के तेल व्यवसाय को बढ़ाना और वेनेजुएला के लिए पैसे कमाना है। ये भी पढ़ें:-US Captured Maduro: वेनेजुएला के समर्थन में उतरे दुनिया के ये देश, जानें अमेरिका के साथ कौन और कितने रहे तटस्थ बहुत कम तेल उत्पाद कर रहा अमेरिका- ट्रंप फ्लोरिडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा कि अमेरिका तेल बेचने के कारोबार में है और इसे उन देशों को बेचा जाएगा जो खरीदना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वेनेजुएला अपनी खराब इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से बहुत कम तेल उत्पादन कर पा रहा था। अब अमेरिका की बड़ी कंपनियां इसमें निवेश करेंगी और बड़े पैमाने पर तेल अन्य देशों को बेचा जाएगा। ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला का तेल कारोबार लंबे समय से पूरी तरह से खराब था। अब हमारी बड़ी अमेरिकी तेल कंपनियां अरबों डॉलर खर्च करके वहां की टूट चुकी तेल प्रणाली को सुधारेंगी और देश के लिए पैसे कमाना शुरू करेंगी।
#World #International #DonaldTrump #UnitedStates #Venezuela #Us-venezuelaConflict #Trump'sClaim #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 04:37 IST
US-Venezuela Row: 'आठ युद्ध सुलझाए', वेनेजुएला पर कार्रवाई के बाद बोले ट्रंप- तेल भंडार से कमाएंगे मुनाफा #World #International #DonaldTrump #UnitedStates #Venezuela #Us-venezuelaConflict #Trump'sClaim #VaranasiLiveNews
