Colombia: कोलंबिया पर ट्रंप ने मारी पलटी! पहले दी हमले की धमकी, अब गुस्तावो पेट्रो को बुलाया व्हाइट हाउस

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने कोलंबियाई समकक्ष गुस्तावो पेट्रो के बारे में अपना रुख अचानक बदल दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों के बीच एक सौहार्दपूर्ण फोन कॉल हुई थी और उन्होंने दक्षिण अमेरिकी देश के नेता को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था। ट्रंप ने बुधवार रात अपनी सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट करते हुए कहा, 'कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो से बात करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी, जिन्होंने ड्रग्स की स्थिति और हमारे बीच हुए अन्य मतभेदों को समझाने के लिए फोन किया था।' ट्रंप ने पेट्रो को दिया व्हाइट हाउस आने का न्योता अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'मुझे उनका फोन और लहजा पसंद आया। मैं निकट भविष्य में उनसे मिलने की उम्मीद करता हूं।' ट्रंप ने कहा कि बैठक व्हाइट हाउस में होगी। यह घटना ट्रंप की ओर से पिछले हफ्ते वेनेजुएला में अमेरिकी अभियान के मद्देनजर यह कहने के कुछ ही दिनों बाद सामने आई है कि कोलंबिया भी बहुत बीमार है। ये भी पढ़ें:Colombia:'फिर हथियार उठाने को तैयार हूं', ट्रंप की धमकी के बाद कोलंबियाई राष्ट्रपति का बड़ा बयान डोनाल्ड ट्रंप ने बयान में गुस्तावो पेट्रो पर कोकीन बनाने और उसे अमेरिका को बेचने का आरोप लगाया था। उन्होंने आगे कहा, 'वह इसे बहुत लंबे समय तक नहीं कर पाएगा, मैं आपको बता दूं।' जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या अमेरिका का हस्तक्षेप संभव है, तो उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे तो यह अच्छा लगता है।' ट्रंप की धमकी पर भड़के थे कोलंबियाई राष्ट्रपति दोनों नेताओं के बीच कई महीनों से तल्ख टिप्पणियों के जरिए वार-पलटवार होता रहा है। वहीं, वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को पकड़कर न्यूयॉर्क ले जाने पर गुस्तावो पेट्रो ने नाराजगी जताई। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति की धमकियों पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। कोलंबिया के पहले वामपंथी नेता पेट्रो ने एक्स पर एक बयान जारी कर कहा, 'मैंने कसम खाई थी कि मैं फिर कभी हथियार नहीं उठाऊंगा। लेकिन देश के लिए मैं फिर से हथियार उठाऊंगा।' गौरतलब है कि अमेरिका ने पेट्रो और उनके परिवार पर वित्तीय प्रतिबंध लगाए हैं और कोलंबिया को ड्रग युद्ध में अमेरिका के सहयोगी देशों की सूची से हटा दिया गया। अन्य वीडियो

#World #International #DonaldTrump #Us #Colombia #President #GustavoPetro #WhiteHouse #MilitaryStrike #Threat #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 07:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Colombia: कोलंबिया पर ट्रंप ने मारी पलटी! पहले दी हमले की धमकी, अब गुस्तावो पेट्रो को बुलाया व्हाइट हाउस #World #International #DonaldTrump #Us #Colombia #President #GustavoPetro #WhiteHouse #MilitaryStrike #Threat #VaranasiLiveNews