Air Pollution: क्या घर में प्लांट्स लगाने से इंडोर पॉल्यूशन कम होता है? जानें क्या कहती है स्टडी

Can Indoor Plants to Reduce AQI : दिल्ली समेत देशभर के कई बड़े शहरों में इन दिनों प्रदूषण अपने चरम पर है। इस बढ़ते प्रदूषण के बीच लोग घरों के अंदर की हवा को साफ रखने के लिए एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ लोग इसी के साथ-साथ इंडोर प्लांट्स पर भी भरोसा कर रहे हैं। अक्सर यह माना जाता है कि घर में पौधे लगाने से कमरे का वातावरण साफ रहता है और AQI में भी सुधार होता है। लेकिन शोध क्या कहते हैं इसके बारे में भी आपको जानना चाहिए। 1989 में नासा (NASA) की एक प्रसिद्ध स्टडी ने बताया था कि स्नेक प्लांट, मनी प्लांट और पीस लिली जैसे पौधे हवा से बेंजीन और फॉर्मेल्डिहाइड जैसे जहरीले रसायनों को हटाने में सक्षम हैं। हालांकि, हालिया शोध यह स्पष्ट करते हैं कि एक सामान्य आकार के कमरे की हवा को पूरी तरह शुद्ध करने के लिए आपको जंगल की तरह बहुत सारे पौधों की आवश्यकता होगी। वास्तव में पौधे हवा से प्रदूषकों को सोखते तो हैं, लेकिन उनकी गति एयर प्यूरीफायर के मुकाबले काफी धीमी होती है। हालांकि इंडोर प्लांट्स घर में नमी बनाए रखने, ऑक्सीजन का स्तर थोड़ा बढ़ाने और मानसिक तनाव को कम करने में अच्छी भूमिका निभाते हैं, जो अप्रत्यक्ष रूप से श्वसन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। मगर ये इंडोर प्लांट्स कमरे का प्रदूषण कम करने में उतने कारगर नहीं है, जितना लोग मानते हैं। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

#HealthFitness #International #क्याइंडोरप्लांट्सप्रदूषणकमकरतेहैं? #DoIndoorPlantsReducePollution? #नासाद्वाराप्रमाणितएयरप्यूरीफाइंगपौधे #NasaApprovedAirPurifyingPlants #इंडोरप्लांट्सबनामएयरप्यूरीफायर #IndoorPlantsVsAirPurifiers #हवाशुद्धकरनेवालेसबसेअच्छेपौधे #BestPlantsForAirPurification #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 19:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Air Pollution: क्या घर में प्लांट्स लगाने से इंडोर पॉल्यूशन कम होता है? जानें क्या कहती है स्टडी #HealthFitness #International #क्याइंडोरप्लांट्सप्रदूषणकमकरतेहैं? #DoIndoorPlantsReducePollution? #नासाद्वाराप्रमाणितएयरप्यूरीफाइंगपौधे #NasaApprovedAirPurifyingPlants #इंडोरप्लांट्सबनामएयरप्यूरीफायर #IndoorPlantsVsAirPurifiers #हवाशुद्धकरनेवालेसबसेअच्छेपौधे #BestPlantsForAirPurification #VaranasiLiveNews