Health Tips: ओवरथिंकिंग रोकने के लिए डॉक्टर ने सुझाए ये तरीके, अपना लिए तो बढ़ जाएगी आपकी प्रोडक्टिविटी

Overthinking Problem Solution:किसी भी चीज के बारे में सोचना बहुत अच्छी बात है। मगर बहुत देर तक एक ही बात को अलग-अलग तरीके से सोचना, और इतना सोचना कि आपके दिमाग पर उसका गलत असर होने लगे आप परेशान होने लगें और ऐसा लगभग हर छोटी बातों पर आपका दिमाग ऐसेसोचने लगें, तो इसे ओवरथिंकिंग कहते हैं। क्या आप भी दिन-रात एक ही बात को बार-बार सोचकर परेशान रहते हैं ओवरथिंकिंग यानी जरूरत से ज्यादा सोचना एक ऐसी मानसिक स्थिति है जो इंसान को अंदर ही अंदर खोखला कर देती है। यह न केवल आपके दिमाग का तनाव बढ़ाती है, बल्कि आपको मानसिक और शारीरिक रूप से भी कमजोर कर देती है। जब दिमाग विचारों के जाल में उलझ जाता है, तो हमारी निर्णय लेने की क्षमता और कार्यक्षमता बुरी तरह प्रभावित होती है। लगातार चिंता करने से नींद की कमी, घबराहट और चिड़चिड़ापन जैसी समस्याएं पैदा होने लगती हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर समय रहते इस पर नियंत्रण न पाया जाए, तो यह गंभीर अवसाद का रूप ले सकती है। ओवरथिंकिंग को तुरंत बंद करने और दिमाग को शांत रखने के कुछ बेहद सरल और वैज्ञानिक तरीके सोशल मीडिया पर डॉक्टर शालिनी सिंह सोलंकी ने साझा किए हैं, जिसके बारे में आपको भी जानना चाहिए।

#HealthFitness #National #OverthinkingProblemSolution #HowToStopOverthinking #MentalHealthTips #DoctorAdviceOverthinking #StressAnxietyControl #ProductivityImprovementTips #BrainHealthTips #OverthinkingSymptoms #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 13:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health Tips: ओवरथिंकिंग रोकने के लिए डॉक्टर ने सुझाए ये तरीके, अपना लिए तो बढ़ जाएगी आपकी प्रोडक्टिविटी #HealthFitness #National #OverthinkingProblemSolution #HowToStopOverthinking #MentalHealthTips #DoctorAdviceOverthinking #StressAnxietyControl #ProductivityImprovementTips #BrainHealthTips #OverthinkingSymptoms #VaranasiLiveNews