Epstein Files: एपस्टीन केस में 52 लाख से ज्यादा दस्तावेजों की समीक्षा, न्याय विभाग ने लगाए 400 से ज्यादा वकील
अमेरिका का अमेरिकी न्याय कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एप्सटीन से जुड़े मामलों के 52 लाख (5.2 मिलियन) से ज्यादा दस्तावेजों की समीक्षा कर रहा है। यह समीक्षा कांग्रेस के उस कानून के तहत की जा रही है, जिसमें एपस्टीन से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने का निर्देश दिया गया है। इस काम के लिए न्याय विभाग ने 400 से ज्यादा वकीलों को लगाया है। हालांकि, न्याय विभाग ने साफ किया है कि 20 या 21 जनवरी से पहले नए दस्तावेज जारी होने की संभावना कम है। इससे पहले तय की गई 19 दिसंबर की समयसीमा अब निकल चुकी है। क्यों हो रही है देरी न्याय विभाग का कहना है कि दस्तावेजों में मौजूद पीड़ितों की पहचान और निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी जानकारी छिपाने में समय लग रहा है। डिप्टी अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लैंच ने कहा कि यह एक ऑल हैंड्स ऑन डेक यानी पूरी ताकत से की जा रही समीक्षा है। इसमें न्याय विभाग, एफबीआई, फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क के अभियोजन कार्यालय शामिल हैं। ये भी पढ़ें - Bangladesh: ढाका में मिले जयशंकर और पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर; दोनों नेताओं की अनौपचारिक मुलाकात अटॉर्नी जनरल पर बढ़ा राजनीतिक दबाव अमेरिका की अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी पर अब कांग्रेस का दबाव बढ़ रहा है। रिपब्लिकन सांसद थॉमस मैसी ने यहां तक कह दिया कि क्या बॉन्डी पर महाभियोग चलाया जाना चाहिए। वहीं डेमोक्रेट नेता चक शूमर ने आरोप लगाया कि न्याय विभाग ने शुरुआत से ही अमेरिकी जनता को गुमराह किया है और अब तक जारी दस्तावेज कुल फाइलों का बहुत छोटा हिस्सा हैं। आगे क्या होने की उम्मीद डेमोक्रेट सांसद रो खन्नाने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और वे न्याय विभाग को कुछ और हफ्ते का समय देने को तैयार हैं, बशर्ते पीड़ितों के वे बयान जारी हों, जो उन्होंने एफबीआई को दिए थे, उन अमीर और ताकतवर लोगों के नाम सामने आएं, जो इस अपराध में शामिल थे या जिन्होंने इसे छिपाया। एपस्टीन और उसके साथियों पर गिराए गए आरोपों से जुड़े अभियोजन नोट्स सामने आएं। उनका कहना है कि 'जब पूरी सच्चाई सामने आएगी, तो यह देश की अंतरात्मा को झकझोर देगी।' मिडटर्म चुनावों पर असर क्यों अहम यह मामला अमेरिका के आगामी मिडटर्म चुनावों में बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन सकता है। पहले जारी दस्तावेजों में यह सामने आया था कि 1990 के दशक में डोनाल्ड ट्रंप ने एपस्टीन के निजी विमान में यात्रा की थी। वहीं कुछ तस्वीरों में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी नजर आए थे, हालांकि उनमें महिलाओं के चेहरे ढके हुए थे। अब रिपब्लिकन सांसद हाउस ओवरसाइट कमेटी के जरिए हिलेरी क्लिंटन और बिल क्लिंटन से पूछताछ की मांग कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - हादी हत्याकांड: बांग्लादेश के दावे की पोल खुली, दुबई में है कथित आरोपी फैसल; भारत में होने का किया था दावा डेमोक्रेट्स का आरोप डेमोक्रेट नेताओं का कहना है कि ट्रंप प्रशासन अमीर और ताकतवर लोगों को बचाने की कोशिश कर रहा है। ओवरसाइट कमेटी में शीर्ष डेमोक्रेट रॉबर्ट गार्सिया ने कहा, 'हमें फर्क नहीं पड़ता कि फाइलों में कौन है। महिलाओं और लड़कियों के शोषण में जो भी शामिल है, उसे सजा मिलनी चाहिए।'
#World #International #DepartmentOfJustice #5.2MillionDocuments #JeffreyEpstein #GhislaineMaxwell #UsAttorneys #EpsteinFile #WhiteHouse #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 04:11 IST
Epstein Files: एपस्टीन केस में 52 लाख से ज्यादा दस्तावेजों की समीक्षा, न्याय विभाग ने लगाए 400 से ज्यादा वकील #World #International #DepartmentOfJustice #5.2MillionDocuments #JeffreyEpstein #GhislaineMaxwell #UsAttorneys #EpsteinFile #WhiteHouse #VaranasiLiveNews
