जन्मदिन पर लीक हुआ दीपिका पादुकोण का लुक? फिल्म AA22xA6 की प्रोडक्शन टीम ने पोस्ट साझा करने के बाद किया डिलीट

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आज पूरे 40 साल की हो गई हैं। इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालों की लंबी लिस्ट है। फैंस से लेकर उनके करीबियों तक, हर कोई दीपिका के इस दिन को खास बना रहा है। इसी बीच दीपिका की आने वाली फिल्म की प्रोडक्शन टीम की ओर से उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी गई है। प्रोडक्शन टीम ने बर्थडे विश के साथ-साथ दीपिका का लुक भी साझा किया था जो कि उनका फिल्म से ही बताया जा रहा है। हालांकि मेकर्स ने कहीं पर भी इस बात का जिक्र नहीं किया है दीपिका का लुक फिल्मAA22xA6 का ही है। दीपिका के नए लुक को लेकर कयास फिल्म मशहूर निर्देशक एटली की की आने वाली फिल्म AA22xA6 में दीपिका पादुकोण के साथ साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अभिनेत्री के जन्मदिन के खास मौके पर सामने आई तस्वीर में दीपिका बेहद सशक्त और अलग अंदाज में दिख रही हैं। उनका यह अवतार अब तक के उनके किरदारों से काफी अलग बताया जा रहा है, जिसने दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है। बस इसलिए अटकलें लगाई जा रही हैं कि दीपिका का ये लुक फिल्म से जुड़ा ही है। बाद में पोस्ट कर दिया डिलीट इस पोस्ट को साझा करने के बाद चैनल की तरफ से कुछ ही देर बार इसे डिलीट भी कर दिया गया। इसी के चलते ये अटकलें और भी ज्यादा पुख्ता हो गईं कि ये लुक उनकी फिल्म से जुड़ा ही था। हालांकि अभिनेत्री या एटली में से किसी ने भी इस लुक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर नहीं किया। हालांकि दीपिका का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके अलावा सन पिक्चर्स की तरफ से भी दीपिका को जन्मदिन की बधाई दी गई है। एक्स पर उनकी एक और तस्वीर साझा करते हुए मेकर्स ने उन्हें बर्थडे विश किया है। Wishing the super talented @deepikapadukone a very happy birthday! #HBDDeepikaPadukone #HappyBirthdayDeepikaPadukone pic.twitter.com/nTWW9AygS8 — Sun Pictures (@sunpictures) January 5, 2026 दो नए प्रोजेक्ट्स से बाहर होने की अटकलें कुछ समय पहले दीपिका के दो बड़े प्रोजेक्ट्स से बाहर होने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। कहा गया कि काम के घंटों को लेकर उनकी मांगों के चलते यह फैसला लिया गया। हालांकि, दीपिका ने कभी भी इन चर्चाओं को अपने करियर पर हावी नहीं होने दिया। उन्होंने पहले भी कई इंटरव्यू में साफ किया है कि वह अपने फैसलों से कभी डरती नहीं हैं और महिलाओं से जुड़ी पारंपरिक सोच को चुनौती देना जरूरी मानती हैं। उनके अनुसार, सफल होने के लिए तय किए गए पुराने पैमानों को बदलना समय की जरूरत है। View this post on Instagram A post shared by Sun Pictures (@sunpictures)

#Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #DeepikaPadukone #DeepikaPadukoneBirthday #DeepikaPadukoneNewFilm #AtleeNextFilm #AlluArjunNewMovie #Aa22xa6 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 14:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जन्मदिन पर लीक हुआ दीपिका पादुकोण का लुक? फिल्म AA22xA6 की प्रोडक्शन टीम ने पोस्ट साझा करने के बाद किया डिलीट #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #DeepikaPadukone #DeepikaPadukoneBirthday #DeepikaPadukoneNewFilm #AtleeNextFilm #AlluArjunNewMovie #Aa22xa6 #VaranasiLiveNews