UPPSC : ओटीआर में मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी भी संशोधित कर सकेंगे अभ्यर्थी, पहली बार लागू हुई है व्यवस्था

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। ओटीआर में ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर गलत दर्ज होने पर उसे संशोधित किया जा सकता है। पहले यह व्यवस्था नहीं थी। अब तक मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, गृह राज्य व गृह जनपद को छोड़कर बाकी प्रविष्टियों में संशोधन की सुविधा थी लेकिन अब मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी में भी संशोधन किया जा सकता है। राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती और प्रवक्ता भर्ती की आवेदन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए लाखों अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की वेबसाइट पर ओटीआर कर रहे हैं। आवेदन के लिए ओटीआर अनिवार्य है। ऐसे में अभ्यर्थियों के आवेदन तभी स्वीकार होंगे, जब उन्हें ओटीआर नंबर प्राप्त हो जाएंगे। एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता भर्ती के विज्ञापन जारी होने से पहले 21 लाख 75 हजार अभ्यर्थी ओटीआर के माध्यम से आयोग से जुड़े हुए थे। इनमें से कई अभ्यर्थियाें के ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर बदल चुके हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को अब एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले ओटीआर में मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी में संशोधन का मौका मिल गया है। वहीं, इन भर्तियों का विज्ञापन जारी होने के बाद 6.79 लाख नए अभ्यर्थियों ने भी ओटीआर नंबर प्राप्त कर लिया है। यदि ओटीआर के दौरान उनके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी गलत दर्ज हो गए हैं तो उन्हें भी संशोधन का मौका मिलेगा। आयोग की वेसाबइट पर ओटीआर करने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 28 लाख 54 हजार तक पहुंच गई है। प्रवक्ता भर्ती साढ़े चार साल बाद और एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती सात साल बाद आई है। आयोग के सूत्रों का कहना है कि इस बार भर्ती के लिए आवेदनों की संख्या एक नया रिकॉर्ड कायम कर सकती है। ये हैं ओटीआर के फायदे आवेदक को अपना व्यक्तिगत विवरण केवल एक बार दर्ज करने की आवश्यकता होगी आवेदक को अपना फोटो एवं हस्ताक्षर केवल एक बार अपलोड करने की आवश्यकता है व्यक्तिगत विवरण एवं फोटो एवं हस्ताक्षर, संशोधन एवं अद्यतन 24 घंटे उपलब्ध हैं ओटीआर में दर्ज समस्त सूचनाएं डिजिटल रूप में कभी भी कहीं से उपलब्ध होगी सरकारी नौकरी की अलग-अलग अधिसूचनाओं के सापेक्ष आवेदन प्रक्रिया में ओटीआर में दर्ज सूचनाएं स्व प्रदर्शित होंगी ओटीआर (व्यक्तिगत विवरण, फोटो एवं हस्ताक्षर आदि) में दर्ज समस्त सूचनाएं जारीकर्ता संस्थानों से डिजिटली सत्यापित होंगी

#CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #Uppsc #UppscOtr #UppscExamPattern #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 08:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UPPSC : ओटीआर में मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी भी संशोधित कर सकेंगे अभ्यर्थी, पहली बार लागू हुई है व्यवस्था #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #Uppsc #UppscOtr #UppscExamPattern #VaranasiLiveNews