Pediatric Stroke: बच्चे भी हो सकते हैं ब्रेन स्ट्रोक के शिकार, जानिए इसके कारण और बचाव के तरीके

दुनियाभर में जिन स्वास्थ्य समस्याओं के कारण सबसे ज्यादा लोगों की मौत होती है, कैंसर और हृदय रोगों के साथ स्ट्रोक भी उनमें से एक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार, हर साल करीब 1.7 करोड़ लोग स्ट्रोक का शिकार होते हैं, जिनमें से लगभग 60 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है। भारत में भी यह संख्या तेजी से बढ़ रही है, यहां हर चार मिनट में एक व्यक्ति स्ट्रोक से पीड़ित होता है। आमतौर पर स्ट्रोक को बुजुर्गों की समस्या मानी जाती रही है, हालांकि हाल के वर्षों में युवा वयस्क भी इसके शिकार हो रहे हैं। जब बात कम उम्र में होने वाले स्ट्रोक की होती है तो कई तरह के सवाल खड़े होते हैं। क्या बच्चों को भी स्ट्रोक होता है ये सवाल काफी आम है। आइए इसके बारे में समझते हैं।

#HealthFitness #National #BrainStrokeInChildren #BrainStroke #PediatricStroke #बच्चोंमेंब्रेनस्ट्रोक #ब्रेनस्ट्रोक #नवजातमेंस्ट्रोक #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 16:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pediatric Stroke: बच्चे भी हो सकते हैं ब्रेन स्ट्रोक के शिकार, जानिए इसके कारण और बचाव के तरीके #HealthFitness #National #BrainStrokeInChildren #BrainStroke #PediatricStroke #बच्चोंमेंब्रेनस्ट्रोक #ब्रेनस्ट्रोक #नवजातमेंस्ट्रोक #VaranasiLiveNews