प्रेमी ने दिया धोखा: नशीला पदार्थ देकर प्रेमिका का किया यौन शोषण, वीडियो भी बनाया, अब कर रहा ब्लैकमेल
बरेली में युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण किया। उसके अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये वसूल लिए। पीड़िता ने थाना कैंट में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कैंट इलाके के एक गांव की निवासी युवती ने एसएसपी को पत्र देकर बताया कि उसका परिचित सुप्रीत उर्फ जय मैसी ट्रैवल एजेंसी का काम करता है। दोनों के एक ही पेशे में होने की वजह से नजदीकियां बढ़ीं। सुप्रीत ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर शादी का वादा किया। आरोपी ने युवती का डेबिट कार्ड और फोन अपने पास रखा आरोप है कि सुप्रीत ने उसका डेबिट कार्ड और मोबाइल फोन अपने पास रख लिया और इंस्टाग्राम व ऑनलाइन मोबाइल पेमेंट एप का संचालन भी खुद ही करने लगा। युवती ने बताया कि एक दिन उसने अपने घर की युवती के जरिये उसे खाने पर बुलाया। वहां खाने में नशीला पदार्थ दे दिया जिससे वह बेहोश हो गई। उसी हालत में युवती, उसके पति और सुप्रीत ने आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना लिए। बाद में ये लोग उसके इन वीडियो-फोटो को दिखाकर लगातार ब्लैकमेल कर रकम ट्रांसफर कराते रहे।
#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Boyfriend #Girlfriend #Crime #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 07:08 IST
प्रेमी ने दिया धोखा: नशीला पदार्थ देकर प्रेमिका का किया यौन शोषण, वीडियो भी बनाया, अब कर रहा ब्लैकमेल #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Boyfriend #Girlfriend #Crime #VaranasiLiveNews
