Blood Purifier: महंगी दवाएं छोड़िए, आपके घर के आसपास ही मौजूद है खून साफ करने वाली दवा वो भी बिल्कुल मुफ्त
शरीर के सभी अंग ठीक तरीके से काम करते रहें, शरीर के हर अंग तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व ठीक तरीके से पहुंचता रहे इसके लिए शुद्ध खून का संचार होते रहना जरूरी है। बढ़ते प्रदूषण और खान-पान की अशुद्धि के कारण खून में गंदगी या विषैले तत्व जमा होने लगते हैं, इससे खून अशुद्ध हो जाता है। इसका असर सीधे हमारी त्वचा, पाचन, इम्युनिटी और पूरे स्वास्थ्य पर पड़ता है। मेडिकल एक्सपर्ट्स बताते हैं कि तला-भुना, जंक फूड, ज्यादा चीनी और प्रोसेस्ड फूड खाने से भी खून में टॉक्सिन्स बढ़ने लगते हैं। पर्याप्त पानी न पीना भी एक बड़ा कारण है, जिससे शरीर से गंदगी बाहर नहीं निकल पाती। धूम्रपान, शराब का सेवन, दवाओं का अधिक उपयोग भी खून को अशुद्ध बनाती है। अगर आपका खून भी अशुद्ध है तो ये कई बीमारियों का घर हो सकता है। तो फिर इसे साफ कैसे किया जाए आइए इस बारे में जानते हैं।
#HealthFitness #National #BloodPurification #NeemLeaves #NeemHealthBenefits #खूनसाफकरनेकेउपाय #नीमकेफायदे #खूनकीअशुद्धि #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 19:24 IST
Blood Purifier: महंगी दवाएं छोड़िए, आपके घर के आसपास ही मौजूद है खून साफ करने वाली दवा वो भी बिल्कुल मुफ्त #HealthFitness #National #BloodPurification #NeemLeaves #NeemHealthBenefits #खूनसाफकरनेकेउपाय #नीमकेफायदे #खूनकीअशुद्धि #VaranasiLiveNews
