UP: 'कर्मों का फल भुगतना...', रातभर करवटें बदलता रहा, सुबह हवालात से लंगड़ाते निकला किशोरी से दरिंदगी का आरोपी

बरेली में किशोरी से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने ठीक से खबर ली। वह हवालात से लंगड़ाते हुए निकला तो बोला कि कर्मों का फल भुगतना पड़ेगा। उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया। इससे पहले उसका भी डीएनए सैंपल लिया गया। नवजात के सैंपल से उसका मिलान कराने के लिए दोनों सैंपल लैब भेजे जाएंगे। अगर दोनों का मिलान हो गया तो आरोपी पर कार्रवाई का शिकंजा और कसेगा। थाना क्षेत्र के एक गांव की 12 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही शादीशुदा और दो बच्चों के पिता ने दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया था। आरोपी ने किशोरी को धमकी दी कि उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे और उसके परिजनों को जान से मार देगा। आरोपी को जब भी मौका मिलता, किशोरी को घर बुलाकर डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करता।

#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 15:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'कर्मों का फल भुगतना...', रातभर करवटें बदलता रहा, सुबह हवालात से लंगड़ाते निकला किशोरी से दरिंदगी का आरोपी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyPolice #VaranasiLiveNews