Bangladesh: हादी समर्थकों की भारतीयों के वर्क परमिट पर रोक लगाने की मांग; चार्जशीट में 17 लोगों के नाम

बांग्लादेश के छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर मंगलवार को ढाका में उनकी पार्टी इंकलाब मंच ने एक दिनी रैली का आयोजन किया। इस दौरान बांग्लादेश में रहने वाले सभी भारतीयों के वर्क परमिट रद्द करने जैसे सख्त कदम उठाने की मांग अंतरिम सरकार से की गई। चार सूत्री मांगों के तहत उन कथित हत्यारों की वापसी की भी मांग भी की गई, जिनके बारे में उसका दावा है कि उन्होंने भारत में शरण ली है। इंकलाब मंच का कहना है कि अगर भारत उन्हें सौंपने से इन्कार करता है तो बांग्लादेश को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का रुख करना चाहिए। भारतीय अधिकारियों ने हादी के हत्यारों के भारत में घुसने के दावों को खारिज करते हुए कहा था कि अवैध सीमा पार करने का कोई सबूत नहीं है। अखबार ने आयोजकों के हवाले से बताया कि न्याय के लिए मार्च नामक रैली दिन में करीब 11:30 बजे शाहबाग से शुरू हुई, जिसमें कार्यकर्ता 10 पिकअप वैन में और पैदल चलकर कई लोग शामिल थे। यह रैली में साइंस लैब, मोहम्मदपुर, मीरपुर-10, उत्तरा, बसुंधरा, बड्डा, रामपुरा और जात्राबारी सहित कई प्रमुख चौराहों से गुजरते हुए शाम को शाहबाग लौटी। लौटने के बाद कार्यकर्ताओं ने अंतरिम सरकार के नाम ज्ञापन दिया और अपनी मांगें रखी। उन्होंने भारत भागे लोगों की वापसी में शेख हसीना को भी शामिल किया। एजेंसी हादी के हत्यारों को न्याय के कठघरे में तत्काल लाएं प्रदर्शन का उद्देश्य हादी की हत्या की जांच में तेजी लाने पर जोर देना रहा। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि हत्यारे, साजिशकर्ताओं, सहयोगियों और उन्हें शरण देने वालों सहित सभी संबंधित लोगों पर 12 फरवरी के संसदीय चुनावों से पहले मुकदमा चलाया जाए। प्रदर्शनकारियों ने हादी के खून को व्यर्थ न जाने देने, मेरा भाई कब्र में पड़ा है हत्यारा आजाद है और लाल और हरा झंडा, इंकलाब का झंडा जैसे नारे लगाए। उन्होंने फासीवादियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार कर न्याय के कठघरे में लाने की मांग भी की। हादी की हत्या सियासी प्रतिशोध का नतीजा, चार्जशीट में 17 लोगों के नाम बांग्लादेश पुलिस ने मंगलवार को इंकलाब मंच के नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी। पुलिस के मुताबिक, हादी की हत्या राजनीतिक प्रतिशोध के कारण अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के इशारे पर की गई थी। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में 17 लोगों को आरोपी बनाया है। हादी ने सार्वजनिक रैलियों और सोशल मीडिया के माध्यम से अवामी लीग और छात्र लीग की पिछली गतिविधियों की कड़ी आलोचना की थी। इससे कई कार्यकर्ता खासे नाराज थे। चुनाव के अनुकूल हालात नहीं : इस्लामी पार्टी बांग्लादेश की सबसे बड़ी इस्लामी पार्टी ने कहा है कि देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अभी तक अनुकूल माहौल नहीं बन पाया है। जमात-ए-इस्लामी ने अंतरिम सरकार के एक वर्ग पर एक विशेष राजनीतिक दल का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक में की गई ये टिप्पणियां बदलते राजनीतिक परिदृश्य के बीच आई हैं। जमात-ए-इस्लामी के अध्यक्ष शफीकुर रहमान ने कहा, मौजूदा हालात चुनाव के अनुकूल कतई नहीं हैं।

#World #International #Bangladesh #Usman #Hadi #IndiaBangladesh #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 04:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bangladesh: हादी समर्थकों की भारतीयों के वर्क परमिट पर रोक लगाने की मांग; चार्जशीट में 17 लोगों के नाम #World #International #Bangladesh #Usman #Hadi #IndiaBangladesh #VaranasiLiveNews