India-Bangladesh Tensions: बांग्लादेश ने नई दिल्ली, कोलकाता और अगरतला में वीजा सेवाएं रोकीं'; सुरक्षा का दिया
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने गुरुवार को सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत में स्थित अपने प्रमुख मिशनों में वीजा सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है। इसमें नई दिल्ली, कोलकाता और अगरतला स्थित मिशन शामिल हैं। विदेश मामलों के सलाहकार एम तौहीद हुसैन ने बताया कि उन्होंने भारत में स्थित बांग्लादेश के तीन मिशनों को फिलहाल वीजा सेवाएं बंद रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, यह एक सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है।हुसैन के बयान ऐसे समय आए हैं, जब कोलकाता स्थित बांग्लादेश के उप उच्चायोग ने रातोंरात वीजा सेवाओं को सीमित कर दिया गया था। इससे पहले नई दिल्ली और अगरतला में भी इसी तरह के कदम उठाए गए थे। हालांकि इन प्रतिबंधों के दायरे से बिजनेस और वर्क वीजा को बाहर रखा गया है। बांग्लादेश के मुंबई और चेन्नई स्थित राजनयिक मिशनों में फिलहाल वीजा सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं। बता दें कि जुलाई-अगस्त 2024 में छात्र-नेतृत्व वाले हिंसक प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना की आवामी लीग सरकार के हटने के बाद से ढाका-नई दिल्ली संबंधों में तनाव बना हुआ है। ये भी पढ़ें:I-PAC Raid:प्रतीक जैन के परिवार का ED पर दस्तावेज चोरी का आरोप, दर्ज कराई शिकायत; हाईकोर्ट पहुंची एजेंसी वीजा बॉन्ड शर्त से छूट की मांग इस बीच, हुसैन ने बताया कि बांग्लादेश अमेरिका की ओर से हाल में लागू वीजा बॉन्ड शर्त से छूट के लिए कूटनीतिक प्रयास करेगा। उन्होंने इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक बताया, हालांकि कहा कि यह कदम केवल बांग्लादेश तक सीमित नहीं है। एक अन्य सवाल पर उन्होंने पाकिस्तान के जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान की संभावित खरीद को लेकर कहा कि बातचीत चल रही है और अंतिम निर्णय होने पर जानकारी दी जाएगी।
#World #International #Bangladesh #VisaService #India #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 19:52 IST
India-Bangladesh Tensions: बांग्लादेश ने नई दिल्ली, कोलकाता और अगरतला में वीजा सेवाएं रोकीं'; सुरक्षा का दिया #World #International #Bangladesh #VisaService #India #VaranasiLiveNews
