Dhaka University: बंगबंधु शेख मुजीब हॉल का नाम बदला, रखा गया उस्मान हादी हॉल

छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद से बांग्लादेश में राजनीतिक और सामाजिक अस्थिरता लगातार बढ़ती जा रहा है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, राजधानी ढाका सहित कई इलाकों में असंतोष का माहौल है। लोग अभी भी सड़कों पर हैं। इस बीच ढाका यूनिवर्सिटी ने अपने एक हॉल का नाम बदलकर शरीफ उस्मान हादी कर दिया है। इस हॉल का नाम बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के नाम पर था। हादी एक युवा नेता थे और जुलाई के विद्रोह में शामिल थे, जिसमें शेख हसीना की सरकार गिर गई थी। यह भी पढ़ें-MEA: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर भारत ने जताई चिंता; उच्चायोग के सामने प्रदर्शन पर कही ये बात मामले में सिर में गोली लगने के छह दिन बाद हादी की गुरुवार को मौत हो गई थी। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, हॉल यूनियन ने शनिवार को मुख्य गेट पर लगी शेख मुजीबुर रहमान के नाम की नेमप्लेट हटाकर उसकी जगह 'शहीद शरीफ उस्मान हादी हॉल' लगा दी। उन्हें 12 दिसंबर को सेंट्रल ढाका में एक चुनावी अभियान के दौरान नकाबपोश बंदूकधारियों ने सिर में गोली मार दी थी, जिसके बाद सिंगापुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद पूरे बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हिंसक घटनाएं हुईं। इसके अलावा कई छात्र हॉल की मुख्य इमारत पर बनी बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की ग्रैफिटी म्यूरल (भित्ति चित्र) पर पेंट करके उसे मिटा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ढाका यूनिवर्सिटी सेंट्रल स्टूडेंट्स यूनियन (DUCSU) के सांस्कृतिक मामलों के सचिव मुसद्दिक इब्र अली मोहम्मद ने घोषणा की थी कि शनिवार रात 9:30 बजे क्रेन की मदद से पुरानी नेमप्लेट हटा दी जाएगी। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हॉल का नाम मिटाने का काम रात करीब 9:45 बजे शुरू हुआ और रात 11:15 बजे तक ग्रैफिटी पर पेंट करने का काम भी शुरू कर दिया गया। यह भी पढ़ें-Saudi Arabia:सऊदी अरब में रहने वाले लोग भी खरीद सकेंगे शराब, जानें मुस्लिम देश में किसे मिली छूट जब हॉल काउंसिल के नेताओं से ग्रैफिटी और नाम हटाने की अनुमति के बारे में पूछा गया, तो काउंसिल के वीपी मुस्लिमुर रहमान ने मीडिया को बताया, 'छात्रों ने इसे हटाने की मांग की थी, इसलिए हम छात्रों के फैसले के आधार पर ही इसे हटा रहे हैं।' अन्य वीडियो-

#World #International #Bangladesh #DhakaUniversity #BangabandhuSheikh #MujiburRahmanHall #SharifOsmanHadi #BangladeshUnrest #StudentProtest #बांग्लादेश #छात्रविरोध #बांग्लादेशअशांति #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 16:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dhaka University: बंगबंधु शेख मुजीब हॉल का नाम बदला, रखा गया उस्मान हादी हॉल #World #International #Bangladesh #DhakaUniversity #BangabandhuSheikh #MujiburRahmanHall #SharifOsmanHadi #BangladeshUnrest #StudentProtest #बांग्लादेश #छात्रविरोध #बांग्लादेशअशांति #VaranasiLiveNews