ऑस्ट्रेलिया फायरिंग: बोंडी नरसंहार में संदिग्ध आतंकी पर 59 से अधिक आरोप, नवीद अकरम अस्पताल में भर्ती

ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच में हुई गोलीबारी के संदिग्ध पर 59 अलग-अलग आरोप लगाए गए हैं। इनमें हत्या के 15 मामले भी शामिल हैंै। नवीद अकरम (24) को बुधवार को सिडनी के अस्पताल में आरोपित किया गया, जहां वह गोली लगने के बाद भर्ती है। घटना में उसका पिता साजिद अकरम (50) भी बंदूकधारी था और वह वहीं पर मारा गया। इस बीच, सैकड़ों शोक संतप्त लोग पीड़ितों के अंतिम संस्कार के लिए सिडनी में जुटे। अकरम की कार में देसी बम भी मिले थे पुलिस ने बताया कि संदिग्ध पर गोलीबारी में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के वास्ते हत्या का एक-एक आरोप लगाया गया है एवं आतंकवादी कृत्य को अंजाम देने का एक आरोप भी लगाया गया है। आरोपी ने पुलिस और स्थानीय नागरिकों को गंभीर खतरा पैदा किया, जिसके चलते पुलिस को उसे और उसके पिता को गोली मारकर नियंत्रण में लेना पड़ा। अकरम पर हत्या के इरादे के 40 आरोप व इमारत के पास विस्फोटक रखने के भी आरोप लगाए गए। अकरम की कार में देसी बम भी मिले थे। उठ रहे सवाल जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, ऑस्ट्रेलिया को यहूदी-विरोधी भावना, बंदूक नियंत्रण और रविवार जैसे आयोजनों में यहूदियों के लिए पुलिस सुरक्षा पर्याप्त थी या नहीं, जैसे मुद्दों पर सामाजिक और राजनीतिक रूप से गहन विचार-विमर्श का सामना करना पड़ रहा है। लोग सुरक्षा को लेकर जवाब मांग रहे हैं। ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया में कैसे मारे गए आतंकी:बॉन्डी बीच के वो आखिरी 10 मिनट, जब हुआ आतंक का अंत; ये रहा पल-पल का हिसाब 14 दिसंबर को हुई अंधाधुंध फायरिंग में 16 की मौत बता दें कि सिडनी में स्थित बॉन्डी बीच में रविवार (14 दिसंबर) को हुई अंधाधुंध फायरिंग में 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुका है। वहीं, दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं।हनुक्का त्योहार मना रहे यहूदियों पर दो बंधूकधारी आतंकियों ने 100 से ज्यादा गोलियां बरसाईं। आतंकी नवीद अकरम और साजिद अकरम दोनों बाप-बेटे थे।

#World #International #AustraliaShooting #BondiMassacre #BondiBeachShooting #Australia #TerroristNaveedAkram #ऑस्ट्रेलियाशूटिंग #बोंडीनरसंहार #बोंडीबीचशूटिंग #ऑस्ट्रेलिया #आतंकवादीनवीदअकरम #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 04:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ऑस्ट्रेलिया फायरिंग: बोंडी नरसंहार में संदिग्ध आतंकी पर 59 से अधिक आरोप, नवीद अकरम अस्पताल में भर्ती #World #International #AustraliaShooting #BondiMassacre #BondiBeachShooting #Australia #TerroristNaveedAkram #ऑस्ट्रेलियाशूटिंग #बोंडीनरसंहार #बोंडीबीचशूटिंग #ऑस्ट्रेलिया #आतंकवादीनवीदअकरम #VaranasiLiveNews