AI In Healthcare: आपको डायबिटीज या पेट का कैंसर तो नहीं? बस जीभ देखकर एआई बता देगा सबकुछ
दुनियाभर में कई प्रकार की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर लोगों को जागरूक कर दिया जाए, उन्हें बचाव को लेकर सही जानकारी हो तो इससे न सिर्फ समय रहते बीमारी के लक्षणों की पहचान हो सकती है साथ ही गंभीर जटिलताओं से भी बचा जा सकता है। असल में हमारे शरीर की आंतरिक व्यवस्था ऐसी है जिसके चलते शरीर हमें खुद संकेत देता है कि अंदर सबकुछ ठीक है या नहीं आंखों, त्वचा या पेशाब आदि में नजर आ रहे छोटे-छोटे बदलावों की अगर समय रहते पहचान कर ली जाए तो इससे कई गंभीर समस्याओं का आसानी से पता लगाया जा सकता है। पुराने समय से ही स्वास्थ्य विशेषज्ञ जीभ देखकर ही कई बीमारियों का पता लगा लिया करते थे। इससे शरीर में संक्रमण, विटामिन्स की कमी, लिवर की समस्या या शरीर में टॉक्सिन्स बढ़ने का पता चल जाता था। अब विशेषज्ञों की टीम ने इसी परंपरा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को जोड़कर ज्यादा सटीक तरीके से स्वास्थ्य समस्याओं का पता लगाने का दावा किया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि एआई की मदद से जीभ की जांच की जांच कर डायबिटीज और यहां तक कि पेट के कैंसर के शुरुआती लक्षणों का पता लगाना आसान हो सकता है।
#HealthFitness #International #ArtificialIntelligence #AiDiseaseDetection #TongueIndicatorOfHealth #DiabetesDetectionAi #एआईसेबीमारीकीपहचान #आर्टिफिशियलइंटेलिजेंस #एआईमेडिकलरिसर्च #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 12:58 IST
AI In Healthcare: आपको डायबिटीज या पेट का कैंसर तो नहीं? बस जीभ देखकर एआई बता देगा सबकुछ #HealthFitness #International #ArtificialIntelligence #AiDiseaseDetection #TongueIndicatorOfHealth #DiabetesDetectionAi #एआईसेबीमारीकीपहचान #आर्टिफिशियलइंटेलिजेंस #एआईमेडिकलरिसर्च #VaranasiLiveNews
