अमृतसर: प्रापर्टी टैक्स इंस्पेक्टर सहित चार पर प्रोफेसर से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज

-पिछले साल अक्तूबर का है मामला, पुलिस कमश्निर से की थी शिकायत---संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के इंस्पेक्टर सीताराम चतरथ सहित चार लोगों के खिलाफ महिला थाने की पुलिस ने दुष्कर्म, धमकी देने और नशीले पदार्थ देने के आरोप में केस दर्ज किया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। पता चला है कि पीड़िता एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर है और पिछले कुछ साल से उसका अपने पति के साथ विवाद चल रहा है। महिला थाने की पुलिस ने जांच के बाद निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के इंस्पेक्टर सीताराम चतरथ, उसके सहयोगी अमरदीप सिंह लाडी, जसप्रीत कौर, दीक्षा और कुछ अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। मेडिकल जांच में भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पता चला है कि बीते साल की 25 फरवरी को हुई इस घटना के दौरान महिला को गंभीर चोटें लगी थीं और इस बारे में मेडिकल रिपोर्ट भी शिकायत के साथ संलग्न की गई है। महिला प्रोफेसर ने बीते साल अक्टूबर 4 को पुलिस कमश्निर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को शिकायत दी थी और बताया था कि उसका अपने पति के साथ तलाक और घरेलू हिंसा को लेकर केस चल रहे हैं। वह काॅलेज हाॅस्टल में ही रहती है। काॅलेज में चुनाव ड्यूटी के दौरान उसकी मुलाकात सीताराम चतरथ के साथ हुई थी। आरोपी ने बताया था कि वह नगर निगम में बड़ा अफसर है और उसके पति और ससुरालियों को अच्छी तरह से जानता है। आरोपी ने 24 फरवरी को उसे अपने नगर निगम के दफ्तर रंजीत एवेन्यू में बुलाया था। इसके बाद आरोपी ने बताया कि वह उसके साथ अकेले में बात करना चाहता है। अगले दिन आरोपी इंस्पेक्टर उसे ब्रीजा कार में बैठाकर कत्थूनंगल ले गया। रास्ते में उसे पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद इंस्पेक्टर चतऱथ ने उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। उसने विरोध किया, लेकिन आरोपी नहीं माना। अंधेरा होने पर उसने हॉस्टल जाने की जिद की। रास्ते में सुनसान जगह पर ले जाकर आरोपी ने कार सड़क किनारे रोकी और खुद कहीं चला गया। इस बीच कार में चार पांच व्यक्ति आकर घुस गए। उसके साथ छेड़छाड़ की गई। इसके बाद चतरथ भी आ गया और सभी ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी अमृतसर पहुंच गया। फिर उसने अपने साथी अमरदीप लाडी, जसप्रीत कौर और दीक्षा को भी बुला लिया। उसे जान से मारने की धमकियां देने लगे। उसे हाॅस्टल छोड़ दिया गया लेकिन उसकी हालात ठीक नहीं थी। उसे काॅलेज स्टाफ ने अस्पताल भर्ती करवाया।

#Amritsar:CaseRegisteredAgainstFourPeople #IncludingAPropertyTaxInspector #ForGang-rapingAProfessor. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 20:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अमृतसर: प्रापर्टी टैक्स इंस्पेक्टर सहित चार पर प्रोफेसर से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज #Amritsar:CaseRegisteredAgainstFourPeople #IncludingAPropertyTaxInspector #ForGang-rapingAProfessor. #VaranasiLiveNews