Iran Protest: 'सड़कों पर डटे रहें, ट्रंप ने आपकी बहादुरी देखी', ईरानी प्रदर्शनकारियों को रेजा पहलवी का संदेश

ईरान में जारी खामेनेई सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच निर्वासित युवराज रेजा पहलवी ने नया संदेश जारी किया है। पहलवी ने आंदोलन कर रहे लोगों से सड़कों से नहीं हटने की अपील की। निर्वासित युवराज का यह संदेश रविवार को देशभर में चल रहे व्यापक प्रदर्शनों और प्रदर्शनकारियों पर हो रही कार्रवाई के बीच जारी किया गया है। ईरान के अंतिम शाह के पुत्र पहलवी ने देशभर जारी विरोध प्रदर्शनों के लिए अपनी अपील दोहराई और आंदोलनकारियों से सड़कों पर हटे रहने का आग्रह किया। रेजा पहलवी ने ईरानियों को यह आश्वासन भी दिया कि उनकी आवाज को दुनिया भर में उनके देशवासियों की ओर से बुलंद किया जा रहा है। निर्वासित ईरानी नेता ने ईरान के लोगों को समर्थन देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी जमकर प्रशंसा की। उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए अपने संदेश में कहा किराष्ट्रपति ट्रंप ने आपकी अतुलनीय बहादुरी को करीब से देखा है और आपकी सहायता के लिए तत्परता जताई है। My compatriots, By your widespread and courageous presence in the streets across Iran for the third consecutive night, you have severely weakened Khameneis repressive apparatus and his regime. Reliable reports have reached me indicating that the Islamic Republic is facing a… https://t.co/pJGMpsmBKU — Reza Pahlavi (@PahlaviReza) January 11, 2026 पहलवी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए ईरानियों के लिए अपने नए वीडियो संदेश में कहा, 'आज पूरी दुनिया आपकी राष्ट्रीय क्रांति के साथ खड़ी है और आपके साहस की प्रशंसा करती है। विशेष रूप से, स्वतंत्र विश्व के नेता के रूप में राष्ट्रपति ट्रंपने आपकी अतुलनीय बहादुरी को करीब से देखा है और आपकी सहायता के लिए तत्परता व्यक्त की है। सड़कों पर डटे रहें। मेरा दिल आपके साथ है। मुझे पता है कि मैं जल्द ही आपके साथ होऊंगा।' अपने संदेश में रेजा पहलवी ने कहा, 'मेरे देशवासियों, लगातार तीसरी रात ईरान भर की सड़कों पर आपकी व्यापक और साहसी उपस्थिति ने खामेनेई के दमनकारी तंत्र और उनके शासन को बुरी तरह कमजोर कर दिया है। मुझे विश्वसनीय रिपोर्टें मिली हैं कि इस्लामी गणराज्य को सड़कों पर उतरे लाखों लोगों का सामना करने के लिए भाड़े के सैनिकों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है, और अब तक कई सशस्त्र और सुरक्षा बलों ने अपने कार्यस्थल छोड़ दिए हैं या लोगों को दबाने के आदेशों का उल्लंघन किया है। खामेनेई के पास अब मुट्ठी भर हिंसक भाड़े के सैनिक बचे हैं, जो अपने अपराधी नेता की तरह ही गैर-ईरानी और ईरान-विरोधी हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'जान लें कि उन्हें अपने कार्यों के परिणाम भुगतने होंगे। आज, रविवार (21 देय) शाम 6:00 बजे के लिए अपने दूसरे आह्वान को दोहराते हुए मैं आप सभी से अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों के साथ समूहों में शहरों की मुख्य सड़कों पर जाने का आग्रह करता हूं।रास्ते में, एक-दूसरे से या लोगों की भीड़ से अलग न हों; और ऐसी गलियों में न जाएं जो आपके जीवन को खतरे में डाल सकती हैं। जान लें कि आप अकेले नहीं हैं। विश्वभर में आपके देशवासी गर्व से आपकी आवाजबुलंद कर रहे हैं, और आप निश्चित रूप से टेलीविजन स्क्रीन पर उनकी व्यापक उपस्थिति के चित्र देखेंगे।' खबर अपडेट की जा रही है..

#World #International #Anti-khameneiProtests #IranProtest #Iran #Protests #Khamenei #DonaldTrump #RezaPahlaviNewMessage #WhatIsHappeningInIran #RezaPahlaviVieo #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 09:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Iran Protest: 'सड़कों पर डटे रहें, ट्रंप ने आपकी बहादुरी देखी', ईरानी प्रदर्शनकारियों को रेजा पहलवी का संदेश #World #International #Anti-khameneiProtests #IranProtest #Iran #Protests #Khamenei #DonaldTrump #RezaPahlaviNewMessage #WhatIsHappeningInIran #RezaPahlaviVieo #VaranasiLiveNews