चिंताजनक: अमेरिका में 'जहरीली हवा' से हर साल हो रही 90 हजार असमय मौतें, भारत में भी बढ़ते खतरे को लेकर अलर्ट

Air Pollution Effects On Health:वायु हमारे जीवन के अस्तित्व के लिए सबसे जरूरीहै, हालांकि जिस तरह से वैश्विक स्तर पर वायु प्रदूषण के मामले बढ़ते जा रहे हैं इसने सेहत के लिए गंभीर चुनौतियां पैदा कर दी हैं। एक हालिया रिपोर्ट में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने वायु प्रदूषण और हानिकारक गैसों के बढ़ते प्रदूषण के कारण होने वाली गंभीर समस्याओं और मौत के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट किया है। तेल और गैस से होने वाला वायु प्रदूषण हर साल अकेलेअमेरिकामें 90,000 से ज्यादा मौतों का कारण बनता है और लाखों लोगों में क्रॉनिक बीमारियों का खतरा बढ़ाता जा रहा है। लेखकों ने पाया कि तेल और गैस से निकलने वाले सूक्ष्म कणों के कारण हर साल 10,000 से ज्यादा बच्चों का समय से पहले जन्म हो रहा है। इतना ही नहीं इस क्षेत्र के नाइट्रोजन डाइऑक्साइड उत्सर्जन से हर साल करीब 2.16 बच्चों में अस्थमा के मामले और खतरनाक वायु प्रदूषकों के कारण हर साल 1,610 कैंसर के मरीज सामने आ रहे हैं। ये चिंता सिर्फ अमेरिका भर में सीमित नहीं है। भारतीय आबादी पर भी वायु प्रदूषण का गंभीर असर देखा जा रहा है। प्रदूषण कोआमतौर पर सिर्फ सांस से संबंधित समस्या से जोड़कर देखा जाता रहा है पर असलियत ये है कि ये संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए जहर के समान है।

#HealthFitness #International #AirPollutionEffects #AirPollutionCausesPrematureDeaths #WhyPollutionIsDangerous #AirPollution #वायुप्रदूषणकाखतरा #प्रदूषण #प्रदूषणसेकैंसर #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 13:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चिंताजनक: अमेरिका में 'जहरीली हवा' से हर साल हो रही 90 हजार असमय मौतें, भारत में भी बढ़ते खतरे को लेकर अलर्ट #HealthFitness #International #AirPollutionEffects #AirPollutionCausesPrematureDeaths #WhyPollutionIsDangerous #AirPollution #वायुप्रदूषणकाखतरा #प्रदूषण #प्रदूषणसेकैंसर #VaranasiLiveNews