Delhi: परीक्षा में फेल होने पर फांसी लगाकर दे दी जान, कई दिनों से तनाव में थी अंजलि, परिजनों में मातम

रोहिणी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में छात्रा अंजलि को परीक्षा जिंदगी से बड़ी लगी। परीक्षा में फेल होने पर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि प्रेम नगर थाना पुलिस को एक संदिग्ध आत्महत्या के बारे में पीसीआर कॉल मिली। पुलिस 118, विनय एन्क्लेव, लक्ष्मी विहार, प्रेम नगर-3 किराड़ी पहुंची। कॉल करने वाले विनोद कुमार सिंह (51) ने बताया कि वह और उनकी पत्नी काम पर थे, जबकि बेटा बाहर गया हुआ था। बेटी अंजलि सिंह (23) घर पर अकेली थी, इसी दौरान उसने फांसी लगा ली। परिवार वालों ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि उसने पंखे से बंधी चुन्नी से फांसी लगाई थी। परिवार वालों ने बताया कि अंजलि हाल ही में फाइनल ईयर ग्रेजुएशन परीक्षा (लाइब्रेरियन साइंस) में फेल हो गई थी, इस कारण डिप्रेशन में थी। परिवार वालों ने किसी तरह की कोई गड़बड़ी का कोई आरोप नहीं लगाया। पुलिस बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई कर रही है।

#CityStates #Delhi #DelhiNcr #DelhiNews #DelhiTodayNews #DelhiNewsToday #GirlCommittedSuicide #FailingInExams #Anjali #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 04:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: परीक्षा में फेल होने पर फांसी लगाकर दे दी जान, कई दिनों से तनाव में थी अंजलि, परिजनों में मातम #CityStates #Delhi #DelhiNcr #DelhiNews #DelhiTodayNews #DelhiNewsToday #GirlCommittedSuicide #FailingInExams #Anjali #VaranasiLiveNews