मरणोपरांत जुबीन गर्ग को मिला बड़ा सम्मान, असम की कॉटन यूनिवर्सिटी ने गायक को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की डिग्री दी

असम के कल्चरल आइकॉन रहे जुबीन गर्ग को मंगलवार को कॉटन यूनिवर्सिटी ने मरणोपरांत डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद डिग्री दी। गवर्नर लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने दिवंगत सिंगर को यह सम्मान दिया। यह अवॉर्ड उनकी बहन डॉ. पाल्मे बोरठाकुर ने यूनिवर्सिटी के चौथे कॉन्वोकेशन के दौरान ग्रहण किया। सम्मान लेते हुए भावुक हुई सिंगर जुबीन की बहन पीटीआई की खबर के अनुसार अवार्ड लेने के बाद जुबीन गर्ग की बहन ने कहा, यह एक एकेडमिक अवॉर्ड है और परिवार को जुबीन पर बहुत गर्व है। उनकी गैरमौजूदगी में अवॉर्ड लेना एक भावुक पल है। बहन बोरठाकुर ने यह भी कहा कि जुबीन ने अपनी जिंदगी में सबकी मदद की। लेकिन पिछले तीन महीनों में हमें अहसास हुआ कि लोगों ने उनका कैसे फायदा उठाया था। ये खबर भी पढ़ें:Year Ender 2025:धर्मेंद्र से लेकर कामिनी कौशल तक, कई कलाकारों के निधन से सूना हुआ फिल्मी जगत जुबीन मौत की जांच को लेकर भी बाेलीं बहन सिंगर जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समंदर में तैरते वक्त मौत हो गई थी। असम सरकार ने उनकी मौत की जांच के लिए एक एसआईटी बनाई है। इस मामले में चार्जशीट 12 दिसंबर को फाइल की जाएगी। जुबीन की बहन बोरठाकुर ने कहा कि परिवार अब एक मजबूत चार्जशीट और दोषियों पर केस चलने की उम्मीद कर रहा है। वह कहती हैं, हम बस चाहते हैं कि उन्हें न्याय मिले। हमें जांच पर भरोसा है और 12 दिसंबर को चार्जशीट की डिटेल्स पता चल जाएंगी। बॉलीवुड में भी जुबीन ने गाए थे हिट गाने जुबीन गर्ग ने या अली और दिल तू ही बता जैसे मशहूर हिंदी सॉन्ग भी गाए थे। बॉलीवुड में उन्होंने लंबा वक्त नहीं गुजारा लेकिन जितने गाने गाए, वह सभी श्रोताओं के दिल में उतर गए। बॉलीवुड से दूरी बनाकर वह असम में बस गए थे और यही रहकर असमिया संगीत को आगे बढ़ाने में योगदान दे रहे थे। उनकी मौत असमिया फैंस के लिए एक बड़ा झटका थी।

#Bollywood #Entertainment #National #ZubeenGarg #ZubeenGargD.littPosthumously #AssamCottonUniversity #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 20:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मरणोपरांत जुबीन गर्ग को मिला बड़ा सम्मान, असम की कॉटन यूनिवर्सिटी ने गायक को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की डिग्री दी #Bollywood #Entertainment #National #ZubeenGarg #ZubeenGargD.littPosthumously #AssamCottonUniversity #VaranasiLiveNews