नूरपुर में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, तस्करों की संपत्ति होगी कुर्क : एसपी
नूरपुर (कांगड़ा)। पुलिस जिला मुख्यालय नूरपुर में बुधवार को एसपी कुलभूषण वर्मा की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई। इसमें कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधियों पर नकेल कसने के दिशा-निर्देश जारी किए। एसपी ने कहा कि नशा माफिया, विशेषकर चिट्टा तस्करों के खिलाफ पुलिस शून्य सहनशीलता की नीति पर कार्य करेगी और तस्करों की संपत्ति भी कुर्क होगी।बैठक में आंकड़ों के जरिये पुलिस की सक्रियता का ब्यौरा देते हुए एसपी ने बताया कि वर्ष 2025 में पुलिस ने नशा निवारण अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत 96 मामले दर्ज कर 175 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने 1 किलो 757 ग्राम चिट्टा, 26 किलो चरस और 23 किलो चूरा पोस्त बरामद कर नशा माफिया के नेटवर्क को भारी चोट पहुंचाई है। तस्करों के खिलाफ सख्ती का आलम यह है कि 11 आदतन अपराधियों को पीआईटी एनडीपीएस के तहत हिरासत में लिया गया है और उनकी अवैध संपत्तियों की जांच भी शुरू कर दी गई है। समीक्षा के दौरान अवैध खनन और आबकारी अधिनियम पर भी चर्चा हुई। वर्ष 2025 में माइनिंग एक्ट के तहत 23 अभियोग दर्ज कर 336 वाहनों को जब्त किया गया और 58.10 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं, पुलिस ने चोरी के मामलों में मुस्तैदी दिखाते हुए लगभग 24.91 लाख रुपये की चोरीशुदा संपत्ति बरामद की है। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वर्ष 2025 में अब तक 31,714 चालान किए गए हैं।सुरक्षा और जागरूकता पर दिया जोर एसपी कुलभूषण वर्मा ने अधिकारियों को रात्रि गश्त बढ़ाने, महिला व साइबर सुरक्षा को मजबूत करने और 112 नंबर पर आने वाली शिकायतों पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि केवल पुलिस कार्रवाई पर्याप्त नहीं है, बल्कि युवा पीढ़ी को बचाने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों में नशे के खिलाफ व्यापक जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने लंबित मामलों का समयबद्ध निपटारा करने और ट्रायल रिपोर्ट को जल्द न्यायालय में पेश करने के आदेश भी दिए।
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 20:51 IST
नूरपुर में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, तस्करों की संपत्ति होगी कुर्क : एसपी #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
