Varanasi News: 150 रुपये का तोता, पश्चिम बंगाल में 2000 रुपये में बेचता था जाहिद; आरएमएस कोच से आरोपी अरेस्ट
Varanasi News: संरक्षित वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गिरोह के मो. जाहिद को एसटीएफ ने मंगलवार रात कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 5 से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से सात प्लास्टिक बैग से 334 तोते मिले थे। पश्चिम बंगाल के बर्धमान सदर थाना क्षेत्र के दुबराज निवासी मो. जाहिद उत्तर प्रदेश के फतेहपुर और प्रतापगढ़ से 150 से 200 रुपये में तोते खरीदने के बाद बर्धमान में 1500-2000 में बेचता है। एएसपी सत्यसेन यादव ने बताया कि निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा, एसआई वीरेंद्र सिंह यादव व शशांक सिंह की टीम को सूचना मिली कि मो. जाहिद प्रतिबंधित तोते लेकर बंगाल जाने वाला है। टीम ने प्रभागीय वनाधिकारी वाराणसी रेंज से संपर्क कर आरपीएफ-जीआरपी के सहयोग से उसे पकड़ लिया। मो. जाहिद ने पूछताछ में बताया कि वह अपने परिचित फतेहपुर निवासी करन से तोता, मोर और चिड़िया खरीदता था। बरामद तोते में से कुछ करन और कुछ करन के परिचित प्रतापगढ़ निवासी एक व्यक्ति से लिए थे। तोते को प्लास्टिक के बैग में भरकर अमृतसर-हावड़ा मेल के आरएमएस कोच में रख कर बर्धमान ले जा रहा था।
#CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 23:18 IST
Varanasi News: 150 रुपये का तोता, पश्चिम बंगाल में 2000 रुपये में बेचता था जाहिद; आरएमएस कोच से आरोपी अरेस्ट #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
