Youtuber Arrested: 'क्यूट गर्ल रिएक्शन' कैप्शन के साथ यूट्यूबर ने डाला ऐसा वीडियो,पुलिस ने जेल में उतारा खुमार

युवतियों के सामने सुपर बाइक से स्टंट करना एक यूट्यूबर को भारी पड़ गया। ट्रैफिक पुलिस ने उसे चिन्हित किया और पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी यूट्यूबर को गिरफ्तार भी कर लिया।एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि पुलिस बीते एक सप्ताह से रैश ड्राइविंग करने वाले यूट्यूबरों पर नजर रख रही है। अब तक 10 यूट्यूबरों को चिन्हित किया जा चुका है। इन्हीं मे से एक धनंजय सिंह निवासी कांवली रोड को मंगलवार को पकड़ लिया गया। उसने अपने चैनल पर दो वीडियो अपलोड की थी। इसमें कैप्शन दिए हुए थे क्यूट गर्ल रिएक्शन ऑफ कावासाकी जेड900 और क्यूट गर्ल मार्केट रिएक्शन। इन वीडियो में वह राह चलती लड़कियों के सामने स्टंट बाइकिंग करता नजर आ रहा था।

#CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Youtuber #Bike #Girls #UttarakhandPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 07:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Youtuber Arrested: 'क्यूट गर्ल रिएक्शन' कैप्शन के साथ यूट्यूबर ने डाला ऐसा वीडियो,पुलिस ने जेल में उतारा खुमार #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Youtuber #Bike #Girls #UttarakhandPolice #VaranasiLiveNews