Dehradun News: मिल्खा सिंह की याद में दौड़े युवा, रोहित व नीलम रहे प्रथम
- एथलेटिक्स क्लब ने आयोजित की दौड़, 150 युवाओं ने किया प्रतिभागविकासनगर। द फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह की जयंती के अवसर पर विकासनगर एथलेटिक क्लब के माध्यम से डाकपत्थर बैराज ग्राउंड में अलग-अलग वर्ग की दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ के पुरुष वर्ग में रोहित व महिला वर्ग में नीलम ने पहला स्थान प्राप्त किया।क्लब की ओर से पुरुष वर्ग के लिए 1600 मीटर व महिला वर्ग के लिए 800 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। पुरुष वर्ग में रोहित प्रथम, राहुल गुरुंग द्वितीय व जयपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में नीलम ने पहला, ऐंजल ने दूसरा और तनु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा पुरुष वर्ग में 10 और महिला वर्ग में पांच प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। इससे पहले पूर्व ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह व राजेश गोयल ने प्रतिभागियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने युवाओं के स्वास्थ्य व नशा मुक्ति जागरूकता आदि के लिए क्लब के पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर क्लब के संस्थापक प्रभजोत सिंह, जीशान अली, सुखलाल थापा, कोच अजय, सत्यपाल चौहान, आशुतोष उनियाल, गुरसिमरन सिंह, ऋषभ जायसवाल, निशांत डोगरा आदि मौजूद रहे।
#YouthsRanInMemoryOfMilkhaSingh #RohitAndNeelamCameFirst #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 20:58 IST
Dehradun News: मिल्खा सिंह की याद में दौड़े युवा, रोहित व नीलम रहे प्रथम #YouthsRanInMemoryOfMilkhaSingh #RohitAndNeelamCameFirst #VaranasiLiveNews
