अमृतकाल में अपार अवसरों का लाभ उठाएं युवा : अनुराग

कहा, डिग्री लेने के बाद नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों की उपलब्धियों और क्षमताओं का उत्सवसंवाद न्यूज एजेंसीसमूरकलां (ऊना)। सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने शनिवार को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ट्रिपल आई ऊना के 7वें दीक्षांत समारोह में कहा कि युवा साथी अमृतकाल में उपलब्ध अपार अवसरों का लाभ उठाएं। युवा विकसित भारत निर्माण और राष्ट्रनिर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि छात्रों की उपलब्धियों और क्षमताओं का उत्सव है। अब छात्र केवल नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें और अपनी प्रतिभा से देश-दुनिया में पहचान बनाएं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज भारत तेजी से प्रगति कर रहा है और विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। अगले 25 वर्ष यानी अमृतकाल का दौर युवाओं के लिए सुनहरे अवसर लेकर आया है। आईआईआईटी ऊना में वर्षों के अध्ययन और परिश्रम से अर्जित योग्यता, ज्ञान और अनुभव वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने में योगदान देगा। राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में आईआईआईटी ऊना अकादमिक उत्कृष्टता, अत्याधुनिक शोध और समग्र विकास की शानदार विरासत का धनी है। भारत के प्रतिभाशाली युवाओं ने विदेशों में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है और विश्व की शीर्ष कंपनियों में नेतृत्वकारी पदों तक पहुंचे हैं। अगर हमारे युवा विदेशों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं तो अपने देश और समाज के लिए भी बहुत कुछ कर सकते हैं। आज पूरा विश्व भारत को नई उम्मीद के साथ देख रहा है और इसके सामर्थ्य पर विश्वास जता रहा है।

#YouthShouldTakeAdvantageOfImmenseOpportunitiesDuringAmritkaal:Anurag #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 18:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अमृतकाल में अपार अवसरों का लाभ उठाएं युवा : अनुराग #YouthShouldTakeAdvantageOfImmenseOpportunitiesDuringAmritkaal:Anurag #VaranasiLiveNews