सोशल मीडिया के प्रयोग में युवा बरतें सतर्कता : प्रो. युद्धवीर
संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। डिजिटल क्रांति के इस दौर में मीडिया की बढ़ती भूमिका, सोशल मीडिया के प्रभाव, फेक न्यूज की चुनौती और डिजिटल जिम्मेदारी जैसे गंभीर विषयों पर मेरठ कॉलेज में ऑनलाइन विचार गोष्ठी की गई। इसमें प्राचार्य प्रो. युद्धवीर सिंह ने कहा कि डिजिटल युग में युवा सोशल मीडिया का सतर्कता से प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज को दिशा देने की अपार क्षमता रखता है। यदि मीडिया और नागरिक अपनी डिजिटल जिम्मेदारी को समझ लें तो फेक न्यूज जैसे खतरे कम हो जाएंगे।प्रो. युद्धवीर सिंह ने कहा कि डिजिटल युग में मीडिया समाज को दिशा देने की अपार क्षमता रखता है। यदि मीडिया और नागरिक अपनी डिजिटल जिम्मेदारी को समझ लें तो फेक न्यूज जैसे खतरे कम हो जाएंगे। सोशल मीडिया का उपयोग ज्ञान, संवाद और सकारात्मक परिवर्तन के लिए करें न कि भ्रम और नकारात्मकता के लिए। उन्होंने ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को समय की जरूरत बताया।कार्यक्रम में प्रो. चंद्रशेखर भारद्वाज ने कहा कि सोशल मीडिया ने सूचना के प्रवाह को अत्यंत तेज बना दिया है लेकिन इसके साथ फेक न्यूज का खतरा भी कई गुना बढ़ गया है। उन्होंने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि सत्य, निष्पक्षता और नैतिकता ही मीडिया की वास्तविक पहचान है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि किसी भी सूचना को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य करें और जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनें। विधि विभाग की डॉ. काजल वर्मा के निर्देशन में गोष्ठी का समापन हुआ।
#YouthShouldBeCautiousWhileUsingSocialMedia:Prof.Yudhveer #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 17:53 IST
सोशल मीडिया के प्रयोग में युवा बरतें सतर्कता : प्रो. युद्धवीर #YouthShouldBeCautiousWhileUsingSocialMedia:Prof.Yudhveer #VaranasiLiveNews
