फगवाड़ा में युवक की गोली मारकर हत्या: क्रेटा में आए थे हमलावर, बहस के बाद दाग दी गोली, दो महीने में छठी घटना

फगवाड़ा में गोली चलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर से फगवाड़ा में गोलीकांड हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पिछले दो महीने में फगवाड़ा में गोलीबारी की छठी घटना बुधवार रात को हुई है। जहां पर फगवाड़ा के घनी आबादी वाले हदियाबाद इलाके में देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब मामूली बहस के बाद क्रेटा कार में आए युवकों ने एक युवक पर गोली चला दी। गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद आरोपी कार समेत फरार हो गए। मृतक की पहचान अविनाश पुत्र नंदलाल, निवासी हदियाबाद, फगवाड़ा के रूप में हुई है। मृतक के भाई के अनुसार अविनाश विवाहित था और एक बच्चे का पिता था। वह हदियाबाद के जंज घर में बैठा हुआ था। तभी क्रेटा सवार युवक उसके सामने बैठकर किसी बात को लेकर उससे बहस करने लगे। देखते ही देखते आरोपियों ने अविनाश पर गोली चला दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना सतनामपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश तेज कर दी है।

#Crime #Chandigarh-punjab #Firing #Murder #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 10:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फगवाड़ा में युवक की गोली मारकर हत्या: क्रेटा में आए थे हमलावर, बहस के बाद दाग दी गोली, दो महीने में छठी घटना #Crime #Chandigarh-punjab #Firing #Murder #VaranasiLiveNews