Agra Accident: क्रेन की टक्कर से एक्टिवा सवार युवक की मौत, ड्यूटी पर जाते समय हुआ हादसा; वाहन किया गया सीज
यूपी के आगरा जिले के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के हनुमान नगर में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। क्रेन की टक्कर से एक्टिवा सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। थाना हरिपर्वत क्षेत्र के घटिया आजम खान निवासी अतुल राठौर (26 वर्ष) नूनिहाई स्थित एक ऑटोमोबाइल कंपनी में कार्यरत थे। वह सुबह करीब 10 बजे अपनी एक्टिवा से नौकरी पर जा रहे थे। हनुमान नगर पहुंचते ही पीछे से तेज रफ्तार क्रेन ने उनकी एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अतुल गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और क्रेन चालक के खिलाफ तहरीर दी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्रेन को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।
#CityStates #Agra #Accident #UpPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 20:03 IST
Agra Accident: क्रेन की टक्कर से एक्टिवा सवार युवक की मौत, ड्यूटी पर जाते समय हुआ हादसा; वाहन किया गया सीज #CityStates #Agra #Accident #UpPolice #VaranasiLiveNews
