Dehradun News: देश की एकता के लिए हरबर्टपुर से जीवनगढ़ तक दौड़े युवा

- विधायक व एसडीएम ने झंडी दिखाकर किया रवानासंवाद न्यूज एजेंसीविकासनगर। देश की एकता व अखंडता के लिए आयोजित की गई दौड़ में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं व युवा शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवा वर्ग में देशप्रेम की भावना का विकास होता है।हरबर्टपुर बस अड्डे से जीवनगढ़ तक निकाली गई यात्रा में ब्राइट एंजल स्कूल के अलावा कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व अन्य युवाओं ने भी प्रतिभाग किया। दौड़ को विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान व एसडीएम विनोद कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। एसडीएम ने युवाओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर पूर्व विधायक कुलदीप कुमार, जिलाध्यक्ष मीता सिंह, कर्नल कादिर हुसैन के अलावा प्रतिभागी आदित्य चौहान, अंशुल रमोला, कनिका, दानिश अली, दिव्यांशु राणा, सोफी, आनिया, अंतरा, देवांश, अंशिका, अनुष्का आदि उपस्थित रहे।

#YouthRanFromHerbertpurToJeevangarhForTheUnityOfTheCountry. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 21:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: देश की एकता के लिए हरबर्टपुर से जीवनगढ़ तक दौड़े युवा #YouthRanFromHerbertpurToJeevangarhForTheUnityOfTheCountry. #VaranasiLiveNews