Bikaner: बीकानेर में दिल दहला देने वाली घटना, युवक ने वीडियो बनाकर की आत्महत्या, 10 लाख की मांग से था परेशान

राजस्थान के बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 35 वर्षीय मकबूल खान ने कथित रूप से 10 लाख रुपये की मांग और लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले मकबूल ने बाइक पर चलते हुए एक वीडियो बनाया, जिसमें अपनी मजबूरी बताते हुए आत्महत्या करने की घोषणा की। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना खाजूवाला थाना क्षेत्र के सियासर इलाके के 7 एसएसएम गांव की है। जानकारी के अनुसार, वीडियो बनाने के बाद मकबूल खान ने कीटनाशक पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें तत्काल खाजूवाला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान मकबूल ने दम तोड़ दिया। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के भाई सुभान खान ने खाजूवाला थाने में कानाराम जांगू (जाट) के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि कानाराम जांगू ने मकबूल से 10 लाख रुपये की मांग की थी और राजीनामा नहीं करने पर जान से मारने तथा हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी थी। लगातार मिल रही इन धमकियों से परेशान होकर मकबूल ने आत्मघाती कदम उठा लिया। वीडियो में छलका मकबूल का दर्द सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मकबूल खान कैमरे के सामने अपना दर्द बयां करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “नमस्कार, सारे भाइयों से गुजारिश है कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। कोई भी ये काम करके खुश नहीं होता, मजबूरी होती है। कानाराम जांगू मुझे परेशान कर रहा है। मुझ पर इल्जाम लगा रहा है। कह रहा है कि अगर राजीनामा करना है तो मेरे 10 लाख रुपए लगे हैं, वो देने पड़ेंगे। मेरे पास 10 रुपए भी नहीं हैं, मैं 10 लाख कहां से दूं। मैंने हमेशा कानाराम की भलाई की, लेकिन उसने मुझे फंसा दिया। मेरे घरवालों ने मुझे कुछ नहीं कहा। कानाराम 15 दिन से कह रहा है कि राजीनामा नहीं हुआ तो तेरा सिर फोड़ूंगा और हाथ तोड़ूंगा। ठीक है साहब, धन्यवाद।” यह भी पढ़ें-Rajasthan News:नागौर में CM भजनलाल के कार्यक्रम स्थल पर जा रहे 150 प्रदर्शनकारी हिरासत में, कांग्रेस नेता भी शामिल; जानें वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने वायरल वीडियो को अहम सबूत के तौर पर सुरक्षित कर लिया है। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपों की सत्यता तथा घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

#CityStates #Crime #Bikaner #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 21:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bikaner: बीकानेर में दिल दहला देने वाली घटना, युवक ने वीडियो बनाकर की आत्महत्या, 10 लाख की मांग से था परेशान #CityStates #Crime #Bikaner #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews