Barabanki News: युवक की संदिग्ध हालत में मौत, शव लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे परिजन
रायबरेली। मछरिहा मजरे अटौरा बुजुर्ग गांव निवासी मोहित लोधी (18) की लुधियाना में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार ने मोहित की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो मंगलवार को परिजन बेटे का शव लेकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय पहुंच गए। एसपी को प्रकरण से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की। एसपी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।पिता महादेव के मुताबिक बेटा मोहित लोधी करीब डेढ़ माह पहले पंजाब प्रांत के लुधियाना शहर में केक बनाने की कंपनी में काम करने के लिए ठेकेदार के माध्यम से गया था। 12 दिसंबर को लुधियाना में बेटे की मोहित की संदिग्ध हालात में मौत होने की सूचना मिली। लुधियाना जाकर बेटे का शव दूसरे दिन गांव लाया गया। पीड़ित परिवार ने गुरुबख्शगंज थाने की अटौरा चौकी पुलिस को सूचना देकर बताया कि उनके बेटे की ठेकेदार ने लुधियाना मेंं डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। मामले को हादसे का रूप दिया जा रहा है। ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए। बताते हैं कि मामले में कार्रवाई करने के बजाय चौकी प्रभारी ठेकेदार को बचाने में जुट गए। इधर, बाहर रह रहा मोहित का बड़े भाई सचिन भी गांव आ गए। पुलिस से न्याय नहीं मिला तो सुबह लोडर पर युवक का शव लेकर परिजन एसपी कार्यालय पहुंच गए। भाई सचिन ने बताया कि उसके भाई की हत्या की गई है। आरोपी ठेकेदार को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। भाई समेत अन्य परिजन एसपी से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। एसपी ने मामले में कार्रवाई कराने की बात कही। गुरुबख्शगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर युवक की असल मौत की वजह सामने आएगी।चौकी प्रभारी की भूमिका पर उठ रहे सवालपुलिस अधीक्षक कार्यालय आए परिजनों ने अटौरा चौकी प्रभारी की भूमिका पर सवाल उठाए और जांच कराने की मांग की। परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बाद चौकी प्रभारी ने आरोपी ठेकेदार को चौकी पर बुलाया और बिना पूछताछ के ही उसे जाने दिया गया। पीड़ित परिवार की शिकायत को चौकी प्रभारी ने गंभीरता से नहीं लिया।
#YouthDiesUnderSuspiciousCircumstances #FamilyReachesSPOfficeWithBody #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 21:44 IST
Barabanki News: युवक की संदिग्ध हालत में मौत, शव लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे परिजन #YouthDiesUnderSuspiciousCircumstances #FamilyReachesSPOfficeWithBody #VaranasiLiveNews
