Panipat News: बाबरपुर फ्लाईओवर पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
पानीपत। जीटी रोड पर बाबरपुर हाईवे पर शनिवार देर रात को एक युवक सौरभ तिवारी (33) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक की गर्दन पर कट के निशान थे। जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। उधर, पुलिस का कहना है कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है। शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। थाना सेक्टर-13-17 प्रभारी अनिल ने बताया कि शनिवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि बाबरपुर फ्लाईओवर पर एक युवक का शव पड़ा है। तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। युवक की गर्दन पर कट के निशान थे। जिस कारण उसकी हत्या होने की आशंका जताई जा रही थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक के शव की शिनाख्त सौरभ तिवारी निवासी फैजाबाद के रूप में हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की गई तो सामने आया कि मृतक मोटरसाइकिल पर थे। मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर हाईवे की ग्रिल से टकरा गई। जिससे वह सड़क पर गिर गया और ग्रिल की रगड़ से उसकी गर्दन पर भी चोट लगी थी। सड़क पर गिरने के बाद अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
#YouthDiesInRoadAccidentOnBabarpurFlyover #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 03:18 IST
Panipat News: बाबरपुर फ्लाईओवर पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत #YouthDiesInRoadAccidentOnBabarpurFlyover #VaranasiLiveNews
