Basti News: वाहन की चपेट से युवक की मौत

वाहन की चपेट से युवक की मौत मुंडेरवा। जगदीशपुर मझरिया में पुराने पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात सड़क पार करते समय युवक की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। विजय कुमार (24) पुत्र महेंद्र निवासी जगदीशपुर मझरिया शनिवार की रात को गोरखनाथ मंदिर से खिचड़ी चढ़ाकर ट्रेन से मुंडेरवा स्टेशन पर उतरे। इसके बाद वह अपने मित्रों के साथ जगदीशपुर पेट्रोल पंप के निकट स्थित मकान पर पैदल ही आ रहे थे। वह जगदीशपुर चौराहे के समीप अपने मकान के सामने सड़क पार कर रहे थे। तभी बस्ती की तरफ से आए वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

#YouthDiesDueToVehicleAccidentInMunderwa #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Basti News: वाहन की चपेट से युवक की मौत #YouthDiesDueToVehicleAccidentInMunderwa #VaranasiLiveNews