Halwara News: नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद आरोपी काबू
पंजाब के हलवारा के गांव लोहगढ़ में रविवार रात एक 26 वर्षीय युवक गुरप्रीत सिंह की चिट्टे की ओवरडोज से मौत हो गई। इसके बाद भड़के परिजनों और गांव वासियों ने मिलकर सोमवार सुबह थाना जोधां के आगे शव को बिस्तर पर रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीण गुरप्रीत की मौत के जिम्मेदार नशा तस्करों को तुरंत गिरफ्तार करने और मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक गुरप्रीत के पिता हरजिंदर सिंह, चाचा जगजीत सिंह सहित अन्य पारिवारिक सदस्यों और गांववासियों ने बताया कि रविवार रात गांव के गुरदास सिंह के पोते की लोहड़ी का समागम था। समागम में डीजे की धुन पर सब नाच रहे थे, इसी दौरान गुरदास सिंह और उसका भांजा जसकरण सिंह गुरप्रीत को उन्हीं की टाटा एस गाड़ी ( छोटा हाथी ) में बैठा कर नशा कराने ले गया। गांव के एक खाली मकान में तीनों ने नशा किया और उनके बेटे गुरप्रीत की वहीं चिट्टे की ओवरडोज से मौत हो गई, उसे चिट्टे का टीका लगाया गया था। गुरप्रीत की मौत के बाद गुरदास सिंह और उसका भांजा जसकरण सिंह उसे गाड़ी में डालकर कही फेंकने जाने लगे। उन्हें इसकी जानकारी मिल गई। उन्हें वहां आता देख गुरदास और जसकरण वहां से फरार हो गए। गुरप्रीत का शव वहीं पड़ा था, गुरप्रीत शटरिंग का काम करता था। कुछ वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी और उसका डेढ़ साल का एक बेटा भी है। मृतक के पिता चाचा समेत सभी ने गुरदास और उसके भांजे जसकरण सिंह के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाना जोधां के प्रभारी इंस्पेक्टर हरदीप सिंह ने बताया कि मृतक गुरप्रीत सिंह के पिता हरजिंदर सिंह के बयान पर जसकरण सिंह के खिलाफ धारा 304- ए में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। घटनास्थल पर जसकरण का मामा गुरदास भी मौजूद था लेकिन उसकी भूमिका और शमूलियत की जांच की जा रही है। सभी की सीडीआर को खंगाला जा रहा है। मामला बेहद गंभीर है जो भी लिप्त पाया गया, उसे बक्शा नहीं जाएगा। फिलहाल आरोपी जसकरण को काबू कर लिया गया है। गुरप्रीत के शव को सरकारी अस्पताल सुधार भेज दिया गया है। जहां मंगलवार को डॉक्टर का पैनल पोस्टमार्टम करेगा।
#Crime #Chandigarh #Ludhiana #Punjab #PunjabNews #PunjabLatestNews #HalwaraCrimeNewsDrugOverdose #HalwaraNewsToday #HalwaraPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 22:36 IST
Halwara News: नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद आरोपी काबू #Crime #Chandigarh #Ludhiana #Punjab #PunjabNews #PunjabLatestNews #HalwaraCrimeNewsDrugOverdose #HalwaraNewsToday #HalwaraPolice #VaranasiLiveNews
