Meerut News: चौकी के सामने बाइक फिसलने से युवक की मौत, साथी घायल

मोदीनगर थानाक्षेत्र के गोविंदपुरी में पुलिस चौकी के सामने हुआ हादसासंवाद न्यूज एजेंसी मेरठ। मोदीनगर थाना क्षेत्र में नई गोविंदपुरी चौकी के सामने बुधवार देर शाम सड़क पर फैली बजरी पर बाइक फिसलने से बेगमबाग निवासी राजीव वर्मा (45) व उनके साथी हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां चिकित्सकों ने राजू को बृहस्पतिवार सुबह मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने राजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बेगमबाग निवासी राजीव वर्मा नेटवर्किंग मार्केटिंग में थे। परिवार में बेटा 11 वर्षीय बेटा तन्मय व नौ वर्षीय बेटी हैं। बुधवार को राजीव अपने दोस्त हिमांशु के साथ बाइक से मोदीनगर किसी काम से गए थे। शाम के समय दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे। बाइक राजीव चला रहे थे। राजीव व हिमांशु ने हेलमेट पहन रखा था। दिल्ली रोड स्थित नई गोविंदपुरी चौकी के सामने एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी बाइक सड़क पर फैली बजरी पर फिसल गई। हिमांशु व राजीव सड़क पर गिर गए। इसके बाद अज्ञात वाहन ने राजीव को कुचल दिया था। हिमांशु पैर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां बृहस्पतिवार सुबह राजीव की अस्पताल में मौत हो गई। राजीव की मौत की सूचना मिलने के बाद बेटा व बेटी का रोकर बुरा हाल है।

#YouthDies #CompanionInjuredAfterBikeSkidsInFrontOfPolicePost #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: चौकी के सामने बाइक फिसलने से युवक की मौत, साथी घायल #YouthDies #CompanionInjuredAfterBikeSkidsInFrontOfPolicePost #VaranasiLiveNews