Chandigarh-Haryana News: रोजगार विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेशभर में उतरेगी यूथ कांग्रेस
- 20 जनवरी से सभी जिलों में प्रदर्शन, एक सप्ताह में एचपीएससी और सीएम आवास का घेरावचंडीगढ़। प्रदेश में बेरोजगारी और अधूरी भर्तियों के मुद्दे पर हरियाणा युवा कांग्रेस ने हरियाणा लोक सेवा आयोग और भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया ने एलान किया कि 20 जनवरी से प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन किए जाएंगे और एक सप्ताह में एचपीएससी कार्यालय व मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। इससे पहले पूरा रोडमैप तैयार करने के लिए 15 जनवरी को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होनी है। कटारिया ने कहा कि प्रदेश की ज्यादातर भर्तियां या तो कोर्ट में फंसी हैं या जानबूझकर अधूरी छोड़ी जा रही हैं। राज्य में बेरोजगारी में शीर्ष पर है फिर भी सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता नहीं मिल रही। बाहर के उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।इसमें 613 पदों में से केवल 151 पद भरे गए। आरक्षित वर्गों की स्थिति और भी खराब है जहां अधिकांश सीटें खाली छोड़ दी गईं। इसी तरह पावर यूटिलिटी, सिंचाई विभाग, तकनीकी शिक्षा और सिविल जज जैसी भर्तियों में बड़ी संख्या में बाहरी उम्मीदवारों का चयन हुआ। उन्होंने 35 फीसदी न्यूनतम अंकों के नियम को भी साजिश बताते हुए कहा कि इसी वजह से ग्रुप ए और बी की भर्तियों में सैकड़ों पद खाली रह जाते हैं।कटारिया ने सरकार से सवाल किया कि सीईटी पास करीब 8.12 लाख युवाओं को हर माह 9 हजार रुपये देने का वादा कब पूरा होगा। साथ ही एचएसएससी और एचपीएससी पर परीक्षा कैलेंडर जारी न करने का आरोप लगाया है।
#YouthCongressWillCampaignAcrossTheStateAgainstAnti-employmentPolicies. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 19:59 IST
Chandigarh-Haryana News: रोजगार विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेशभर में उतरेगी यूथ कांग्रेस #YouthCongressWillCampaignAcrossTheStateAgainstAnti-employmentPolicies. #VaranasiLiveNews
