Ajmer: जर्जर सड़कों और हादसों को लेकर युवा कांग्रेस का PWD कार्यालय पर प्रदर्शन, लिखित जवाब व समयसीमा की मांग

अजमेर शहर की जर्जर सड़कों, टूटे डिवाइडरों और लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर युवा कांग्रेस अजमेर ने लोक निर्माण विभाग (PWD) कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस ने पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर हुई कार्रवाई को लेकर PWD के मुख्य अभियंता से मुलाकात की और स्थिति पर असंतोष जताया। लिखित आदेश और तय तिथि की मांग युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुख्य अभियंता के चैंबर में पहुंचे, जहां उन्होंने शहर की बदहाल सड़कों को लेकर सवाल उठाए। कार्यकर्ताओं ने पूछा कि पहले दिए गए ज्ञापन पर अब तक क्या कार्रवाई हुई और शहरवासियों को सुरक्षित व सुगम सड़कें कब मिलेंगी। इस दौरान सड़क निर्माण और मरम्मत को लेकर लिखित जवाब तथा निश्चित समयसीमा तय करने की मांग की गई। PWD की ओर से कार्ययोजना का आश्वासन मुख्य अभियंता ने युवा कांग्रेस को सड़क निर्माण और मरम्मत से संबंधित वर्क ऑर्डर की प्रतियां उपलब्ध कराईं। उन्होंने बताया कि शहर की कुछ सड़कों की मरम्मत 10 दिनों में पूरी की जाएगी, जबकि कुछ सड़कों का कार्य एक माह के भीतर संपन्न होगा। साथ ही यह भी कहा गया कि आगामी एक से दो माह में अजमेर शहर की सभी प्रमुख सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। यह भी पढ़ें-Kota:खाटू श्याम के दर्शन करने गए परिवार के मकान चोरी का प्रयास असफल,चोर एग्जॉस्ट फेन के छेद में फंसा मिला भ्रष्टाचार और घटिया गुणवत्ता का आरोप युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण और पैचवर्क के दौरान ठेकेदारों द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है और घटिया गुणवत्ता की सड़कें बनाकर PWD विभाग एवं जनता के पैसों की बर्बादी हो रही है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर अजमेर की जनता के साथ छल किया जा रहा है। शहर की अधिकतर सड़कें गड्ढों में तब्दील हैं, सीवरेज के ढक्कन उभरे हुए हैं और खराब पैचवर्क के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। ADA सड़कों और भविष्य की योजना पर चर्चा मुख्य अभियंता ने ADA के अधीन आने वाली सड़कों की सूची भी युवा कांग्रेस को दी। उन्होंने बताया कि अजमेर शहर के चारों ओर स्थित प्रमुख मार्गों के सौंदर्यीकरण और बेहतर सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर जयपुर भेजा जाएगा। इस पर युवा कांग्रेस ने जल्द ADA आयुक्त से मिलकर इन सड़कों का मुद्दा उठाने की घोषणा की। आंदोलन तेज करने की चेतावनी युवा कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि यदि तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हुआ तो जनहित में आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी PWD विभाग और प्रशासन की होगी। प्रदर्शन में लोकेश शर्मा, सागर मीणा, फारूक खान, ओमप्रकाश मंडावरा, गर्व दत्त शर्मा, अंकित पंवार, तीपाशा खींची, मुनींद्र मीणा, सद्दाम चीता, अफजल खान, मुस्तकीम शेख, विक्रम चौहान, फैजान हैदर, अजहर खान, लोकेश राजोरिया, यश बुंदेल और प्रशांत कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

#CityStates #Ajmer #Rajasthan ##ajmerNews#youthCongressProtests #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 14:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ajmer: जर्जर सड़कों और हादसों को लेकर युवा कांग्रेस का PWD कार्यालय पर प्रदर्शन, लिखित जवाब व समयसीमा की मांग #CityStates #Ajmer #Rajasthan ##ajmerNews#youthCongressProtests #VaranasiLiveNews