Una News: युवा कांग्रेस ने युवाओं को बांटी एथलेटिक किट

चिट्टा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए युवाओं को आने होगा आगे :बैंससंवाद न्यूज एजेंसीथानाकलां (ऊना)। प्रदेश सरकार के चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान को सफल बनाने के लिए युवा कांग्रेस जमीनी स्तर पर सक्रिय है। इसी कड़ी में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक युवा कांग्रेस ने युवाओं को नशे से दूर और खेलों की ओर प्रेरित करने के लिए एथलेटिक किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष मनीष बैंस ने की। हिमाचल युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल युवा बोर्ड के वाइस चेयरमैन छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा कि चिट्टा युवाओं के लिए सबसे बड़ा खतरा है और इससे लड़ने के लिए समाज को एकजुट होना होगा। मनीष बैंस ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों की ओर बढ़ाना ही इस बुराई को खत्म करने का तरीका है। एथलेटिक किट वितरण इसी उद्देश्य से किया गया ताकि युवा स्वस्थ, अनुशासित और सकारात्मक जीवन की ओर बढ़ें।

#YouthCongressDistributedAthleticKitsToTheYouth #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: युवा कांग्रेस ने युवाओं को बांटी एथलेटिक किट #YouthCongressDistributedAthleticKitsToTheYouth #VaranasiLiveNews