Haryana Crime: नकल करते हुए युवक गिरफ्तार, दोस्त की जगह दे रहा था एमटीएस परीक्षा; डिवाइस भी हुआ बरामद
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित एमटीएस (मल्टी-टास्किंग स्टाफ) परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे जींद निवासी मिया सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह युवक संतोखपुरा निवासी जय की जगह परीक्षा दे रहा था जो उसका दोस्त है। परीक्षा में नकल करते समय आरोपी का खुलासा हुआ। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। शुक्रवार को हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के खंड एक में एमटीएस परीक्षा आयोजित की गई। इसमें परीक्षा निरीक्षक के तौर पर डॉ. संगीता की ड्यूटी थी। इस दौरान एक युवक कोट में मुंह छिपाकर बात कर रहा था। इस पर निरीक्षक ने युवक की जांच की तो उसके पास एक इलेक्ट्रिक डिवाइस मिला जिससे वह युवक बाहर किसी दूसरे युवक से बात कर रहा था। इसके बाद उन्होंने केंद्र अधीक्षक को सूचना दी और युवक को परीक्षा देने से रोक दिया। केंद्र अधीक्षक ने मौके पर आकर परीक्षार्थी का यूएमसी केस बनाया और आकोदा पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को काबू कर लिया और परीक्षा के दौरान प्रयोग किया जा रहा डिवाइस भी बरामद कर लिया है।
#CityStates #Mahendragarh/narnaul #Haryana #YouthArrestedForCheating #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 18:52 IST
Haryana Crime: नकल करते हुए युवक गिरफ्तार, दोस्त की जगह दे रहा था एमटीएस परीक्षा; डिवाइस भी हुआ बरामद #CityStates #Mahendragarh/narnaul #Haryana #YouthArrestedForCheating #VaranasiLiveNews
