Roorkee News: युवक पर नाबालिग को जबरन ले जाने का आरोप

लक्सर। कोतवाली क्षेत्र से एक नाबालिग लापता हो गई। किशोरी के पिता ने गांव के ही युवक पर उसे बहला फुसलाकर जबरन अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र निवासी ग्रामीण ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी तीन जनवरी को घर पर ही थी। दोपहर करीब दो बजे वह घर से लापता हो गई। उन्होंने संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग सका। इस बीच उन्हें गांव के ही एक युवक के भी उसी दिन से गायब होने की जानकारी मिली। उसका मोबाइल फोन भी उसी दिन से बंद आ रहा है। किशोरी के पिता ने युवक पर नाबालिग बेटी को जबरन बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक पुलिस टीम को किशोरी की तलाश में लगाया गया है।

#YouthAccusedOfForciblyTakingMinor #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 16:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee News: युवक पर नाबालिग को जबरन ले जाने का आरोप #YouthAccusedOfForciblyTakingMinor #VaranasiLiveNews