जगदलपुर: युवतियों को शादी का प्रलोभन देकर अनाचार, दुष्कर्म के बाद मुकरे युवक, 5 वर्षों में 16 सौ से अधिक मामले

बस्तर में अनाचार के मामलों में कमी आई है, लेकिन बाहरी युवक युवतियों और नाबालिगों को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देने के बाद दुष्कर्म कर फरार हो जाते हैं। ऐसे मामलों में पुलिस कार्रवाई के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाता है, जहां से उन्हें जेल हो जाती है। पिछले पांच वर्षों में लगभग 1600 से अधिक दुष्कर्म के मामले दर्ज किए गए हैं। अनाचार के बढ़ते मामले और कारण बस्तर संभाग के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन कोई न कोई युवती या नाबालिग दुष्कर्म की शिकायत लेकर थाने पहुंचती है। पीड़ितों के अनुसार, काम के दौरान या सोशल मीडिया के माध्यम से युवकों से परिचय होता है। युवक प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झूठा प्रलोभन देते हैं और फिर दुष्कर्म करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में नाबालिगों को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म के बाद छोड़ने के मामले भी सामने आए हैं। कई बार बाहरी युवक नाबालिगों को बहकाकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड जैसे राज्यों में ले जाकर उन्हें दूसरों के हवाले कर देते हैं। गर्भवती होने पर कुछ नाबालिग समाज और परिवार के डर से नवजात को जंगल, नदी या सड़क किनारे छोड़कर फरार हो जाती हैं। ऐसे दो मामले हाल ही में सामने आए हैं, जिनमें डिमरापाल आश्रम के पास छोड़े गए नवजात की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जबकि बकावंड थाना क्षेत्र के जंगल में छोड़े गए नवजात का मामला भी प्रकाश में आया है। आंकड़े और पुलिस की पहल आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2021 में दुष्कर्म के 395 मामले दर्ज हुए थे, जो वर्ष 2022 में 346, 2023 में 320, 2024 में 297 और 2025 में 294 दर्ज हुए। पुलिस द्वारा गांवों में चलित थानों के माध्यम से युवतियों, नाबालिगों और अन्य लोगों को जागरूक किया जा रहा है। महिला सशक्तीकरण पर भी जोर दिया जा रहा है, ताकि महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के अनुसार, पुलिस जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं को उनके हक के बारे में पूरी जानकारी दे रही है।

#CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #JagdalpurTodayNews #JagdalpurNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 13:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जगदलपुर: युवतियों को शादी का प्रलोभन देकर अनाचार, दुष्कर्म के बाद मुकरे युवक, 5 वर्षों में 16 सौ से अधिक मामले #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #JagdalpurTodayNews #JagdalpurNewsToday #VaranasiLiveNews