Delhi: पुलिस की सतर्कता को धता बता रिंग रोड पर कार सवार युवकों का हुड़दंग, लोगों ने की कार्रवाई की मांग

दिल्ली पुलिस ने नए साल के जश्न से पहले सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मुस्तैदी बढ़ा दी लेकिन उसकी सतर्कता को धता बताते हुए कुछ युवकों ने राजधानी की सड़कों पर कार से खतरनाक स्टंट किए। इस घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। युवकों के इस हुड़दंग ने साबित किया है कि सड़क सुरक्षा के लिए पुलिस को अभी और सतर्क रहने की जरूरत है। नए साल से पहले और क्रिसमस के अगले दिन राजधानी में रईसजादों ने जमकर हुड़दंग मचाया। चार से पांच कारों में सवार युवकों ने प्रगति मैदान के पास रिंग रोड पर आईटीओ से काले खां जाने वाले रोड पर सनरूफ से बाहर और कार की खिड़की से आधा शरीर बाहर निकालकर खूब स्टंट किए। आरोपी युवकों की बेजा हरकतों को देखकर ऐसा लग रहा था कि उनके मन में दिल्ली पुलिस का खौफ नहीं है। सोशल मीडिया एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोगों ने इसे युवाओं की मूर्खतापूर्ण हरकत करार दिया। कार चला रहे लड़कों ने सड़क घेरकर खूब आड़ी-तिरछी गाड़ियां चलाकर न सिर्फ अपना बल्कि दूसरों का जीवन भी खतरें में डाला। इनके पीछे चल रहे अन्य वाहनों ने स्टंट के वीडियो एक्स पर शेयर किए। वीडियो 26 दिसंबर की रात पौने 11 बजे का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आईपी स्टेट थाना पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर आरोपी कार चालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है। वीडियो के आधार पर कुछ की पहचान भी कर ली गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस तरह के स्टंट और रैश ड्राइविंग नए साल के पर सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं। आरोपियों की पहचान करने का प्रयास : दोषियों के खिलाफ न केवल चालान किया गया है, बल्कि सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस ने इनके खिलाफ तेज रफ्तार, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने और यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी कैमरों की मदद पुलिस आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही। नए साल के मौके पर पुलिस विशेष अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। आपकी मौज-मस्ती आपको देगी दर्द, सजा भुगतेंगे मां-बाप राजधानी की सड़कों पर रफ्तार और स्टंट का नशा युवाओं को अपनी ओर खींच रहा है, लेकिन क्या उन्होंने कभी सोचा है कि इसका खामियाजा सिर्फ उन्हें नहीं, बल्कि उनके माता-पिता को भी भुगतना पड़ सकता है। वायरल वीडियो में जो लड़के अपनी कारों से खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। वे भूल चुके हैं कि रफ्तार और लापरवाही से की जाने वाली यह मौज-मस्ती कई युवाओं को असमय मौत के मुंह में धकेल चुकी है और उनके नहीं रहने की सजा जीवन भर उनके मां-बाप को गम के रूप में भुगतनी पड़ती है। रफ्तार के नशे में जान का जोखिम 31 दिसंबर की रात दिल्ली की सड़कों पर जश्न की लहर होगी और शराब के नशे में गाड़ी चलाना, तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ाना और लापरवाही से स्टंट करना आम बात होगी। एक दुर्घटना सिर्फ चालक की नहीं बल्कि पूरे परिवार की खुशियों को भी एक पल में बिखेर देती है। दिल्ली पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि नशे की हालत में गाड़ी चलाने की घटनाएं कई गंभीर सड़क हादसों का कारण बन रही हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जश्न के नाम पर कानून अपने हाथ में न लें, क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही किसी की जान पर भारी पड़ सकती है।

#CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #RuckusOnRingRoad #PeopleDemandAction. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 04:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: पुलिस की सतर्कता को धता बता रिंग रोड पर कार सवार युवकों का हुड़दंग, लोगों ने की कार्रवाई की मांग #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #RuckusOnRingRoad #PeopleDemandAction. #VaranasiLiveNews